J-K में विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 18 सितंबर को होगी वोटिंग

चुनाव आयोग ने 19 अगस्त को ऐलान किया कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में चुनाव होंगे, जिसमें 90 सीटों पर चुनाव कराए जा रहे हैं. जोकि 18 सितंबर को पहला चरण, 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 4 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.
चुनाव आयोग ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों वाले विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी की, जिसमें 24 क्षेत्रों में 18 सितंबर को मतदान होगा. अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है, जबकि नामांकन की जांच 28 अगस्त को होगी. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अगस्त है और मतदान की तारीख 18 सितंबर है.
पहले चरण में कहां-कहां होगा मतदान
पहले चरण में, घाटी में 16 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा – जोकि सभी दक्षिण कश्मीर में हैं जबकि आठ केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू संभाग में हैं. इन 24 सीटों में कश्मीर घाटी में पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी एच पोरा, कुलगाम, देवसर, डूरू, कोकरनाग (एसटी), अनंतनाग वेस्ट, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शंगस-अनंतनाग ईस्ट और पहलगाम शामिल हैं। जम्मू संभाग में मेंइंद्रवाल, किश्तवाड़, पाडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा वेस्ट, रामबन और बनिहाल शामिल हैं.
जम्मू-कश्मीर में कितने वोटर
मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है.हालांकि, जम्मू-कश्मीर में यह चुनाव इसीलिए भी खास है क्योंकि पूरे 10 साल बाद इलाके में चुनाव होंगे और आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार वहां लोग वोट डालेंगे और सरकार का गठन करेंगे. जम्मू-कश्मीर में वोटरों की तादाद 87.09 लाख है. इसमें 20 लाख से ज्यादा युवा मतदाता है. साथ ही कुल पोलिंग स्टेशन 11838 बूथ होंगे.
2014 में हुए थे चुनाव
जम्मू-कश्मीर में इससे पहले आर्टिकल 370 हटने से पहले साल 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. तब 83 सीटें थी. इस चुनाव में महबूबा मुफ्ती की पार्टी ने 28 और बीजेपी ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी और फिर महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन की सरकार बनी थी. साल 2018 में यह गठबंधन टूट गया था और 5 अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा दी गई थी, जिसके बाद से अब जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *