जेल में बंद कैदियों को भी होंगे रामलला के दर्शन, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का देख पाएंगे लाइव प्रसारण

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी सहित बड़ी संख्या में साधु-संत और विशिष्ट लोग अयोध्या में उपस्थित रहेंगे. पीएम मोदी ने इस दिन पूरे देश में दीये चलाकर दीपावली मनाने का आह्वान किया है. इस पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश की सरकार ने जेल में बंद कैदियों के लिए प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखलाने की व्यवस्था की है.

बता दें कि अयोध्या में होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे प्रदेश में एक अलग तरह का माहौल है. चारों तरफ सिर्फ भगवान राम के भव्य मंदिर को लेकर ही चर्चा हो रही है.

शहरों और गांवों में शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं. भजन-कीर्तन के आयोजन हो रहे हैं. राम चरित मानस के अखंड पाठ का पूरे राज्य में आयोजन किया जा रहा है. रामभक्तों में काफी उत्साह है. इसके मद्देनजर योगी सरकार ने भी वृहद स्तर की प्लानिंग बनाई है, ताकि हर व्यक्ति राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव देख सके.

जेलों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का होगा सीधा प्रसारण

उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में बन रही भगवान श्रीराम जी का भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण जेल में निरुद्ध कैदी भी देख सकेंगे.

उन्होंने कहा कि सभी जेल अधीक्षकों को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण कराए जाने की व्यवस्था के लिए कहा गया है. धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि पदभार ग्रहण करने के साथ ही जेलों में गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण कराए जाने के निर्देश दिए थे.

बंदियों में बांटे जाएंगे हनुमान चालीस और सुंदर कांड की पुस्तकें

इसके पश्चात बंदियों को अपने-अपने वादों की चर्चा से बचने के लिए हनुमान चालीसा एवं सुंदर कांड पुस्तक का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बंदियों द्वारा लगातार हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पुस्तक की मांग आ रही है.

इसी के दृष्टिगत गीता प्रेस गोरखपुर से सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा की 50-50 हजार प्रतियां मंगाई गई हैं. जल्द ही सभी जेलों में यह प्रतियां वितरित कराए जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में सीएम योगी ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. अयोध्या के मंदिरों में 14 जनवरी से 24 मार्च 2024 तक रामायण, भजन कीर्तन, रामचरित मानस का पाठ एवं सुन्दरकांड के कार्यक्रम आयोजन पूरे राज्य में आयोजित करने के निर्देश सरकार ने दिए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *