साउथ एक्टर्स के साथ रोमांस करने के लिए Janhvi Kapoor ने बढ़ाई फीस, कर दी मोटी डिमांड!

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) डेब्यू के बाद अपने काम और अपनी पर्सनालिटी से लगातार फैंस का ध्यान खींच रही हैं। बेहद कम वक्त में उन्होंने एक बड़ी फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है।

हर गुजरते दीन के साथ जान्हवी कपूर को चाहने वालों की लिस्ट में इजाफा हो रहा है। सभी उनके सोशल मीडिया पर नज़रें गड़ाएं बैठे रहते हैं। जैसे ही एक्ट्रेस का कोई पोस्ट सामने आता है तो सनसनी मच जाती है। जब सिर्फ तस्वीर का फैंस इतना इंतजार करते हैं तो सोचिए उन्हें फिल्म में देखने के लिए लोग कितने बेताब होते होंगे। ऐसे में अब एक्ट्रेस जल्द ही साउथ की एक फिल्म में दिखाई देने वाली हैं। जान्हवी कपूर अपकमिंग फिल्म ‘देवरा’ (Devara) में अहम किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी।

‘देवरा’ के लिए जान्हवी कपूर ने ली कितने करोड़ की फीस?

इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) और राम चरण (Ram Charan) भी दिखाई देने वाले हैं। साथ ही सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और प्रकाश राज (Prakash Raj) भी इस फिल्म का हिस्सा होने वाले हैं। लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी एक खास जानकारी सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने करीब 5 करोड़ रूपए फीस चार्ज की है। ये जान्हवी की पहली साउथ फिल्म होने वाली है। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि 5 अप्रैल को इस फिल्म को रिलीज करने की तैयारी थी लेकिन बाद में ‘देवरा’ की रिलीज को टाल दिया गया। वहीं, अब जान्हवी कपूर की अगली फिल्म को लेकर भी खबर आ गई है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *