व्हीकल एक्सपोर्ट में खत्म हुई जापान की बादशाहत! इस देश ने पछड़ा, जानें डिटेल्स

व्हीकल एक्सपोर्ट के मामले में जापान की बादशाहत खत्म हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन वाहनों की निर्यात में जापान को पछाड़कर दुनिया में नंबर वन बन गया है।

बता दें कि चीन दुनिया का सबसे बड़ा वाहन मैन्युफैक्चर करने वाला देश है।

ऐसे में व्हीकल एक्सपोर्ट के मामले में चीन ने जापान को पीछे छोड़कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

रिपोर्ट के मुताबिक जापान ने साल 2023 में 4.42 मिलियन वाहन एक्सपोर्ट किए। वहीं China Association of Automobile Manufacturers (CAAM) के आंकड़ो के मुताबिक चीन ने 4.91 मिलियन वाहनों के निर्यात किए हैं।

वहीं चीन के कस्टम ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक यह संख्या 5.22 मिलियन है। यह प्रतिवर्ष 57 प्रतिशत की भारी वृद्धि है। बता दें कि जापान कई वर्षों से वाहनों के निर्यात के मामले पूरी दुनिया में सबसे आगे रहा है।

लेकिन हाल के दिनों में इसके ऑटोमोटिव उद्योग को जोरदार गिरावट के दौर से गुजरना पड़ा है। बता दें कि चीन पहले से ही मासिक आधार पर जापान से अधिक वाहन निर्यात कर रहा था, लेकिन हाल के आंकड़ों से पुष्टि हुई कि वह पूरे साल भी नंबर एक रहा।

हालांकि अपने चीनी कंपीटीटर्स के मुकाबले Toyota सहित कई अन्य जापानी वाहन निर्माता, यूनिट सेल के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के रूप में जानी जाती है, क्योंकि ये कंपनिया बड़े पैमाने पर दूसरे देशों में भी वाहन का निर्माण करते हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *