प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निकाल सकती है JDS, कल होगी कोर कमेटी की बैठक, बढ़ रहा दबाव
जेडी (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सूत्रों की मानें तो मंगलवार को पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में उन्हें जेडीएस से निष्कासित किया जा सकता है. रेवन्ना से जुड़े ‘अश्लील वीडियो’ के मामले पर कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडी (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि चुनाव से तीन दिन पहले यह विपक्षी समूहों की मिलीभगत है जिसमें कांग्रेस और बीजेपी के नेता शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि प्रचार में असफल होने और पीठ में छुरा घोंपने के बाद उन्हें पता चल गया कि वे सफल नहीं होने वाले हैं इसलिए चुनाव से ठीक पहले उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना के बारे में कुछ पेन ड्राइव्स सर्कुलेट करने का फैसला किया. अब वे नकली हैं या असली, मुझे नहीं पता.
मंगलवार को होगी जेडीएस कोर कमेटी की बैठक
एचडी कुमारस्वामी ने कहा, ‘एसआईटी का गठन किया गया है और सच सामने लाने की जिम्मेदारी सरकार की है. उन्होंने (विपक्ष) रेवन्ना और देवेगौड़ा और हमारे परिवार को बदनाम करने की कोशिश की है. वे हमारी छवि को नष्ट करना चाहते हैं. इसी वजह से उन्होंने सरकार की शक्ति का दुरुपयोग किया.’ उन्होंने आरोप लगाया कि एक वरिष्ठ मंत्री इन सब के पीछे हैं.
कुमारस्वामी ने कहा, ‘देखते हैं और एसआईटी के नतीजों का इंतजार करते हैं. इससे चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा.’ जेडीएस कोर कमेटी की बैठक मंगलवार सुबह 10 बजे हुबली में होगी. सूत्रों की मानें तो जेडीएस प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निकाल सकती है.
पार्टी नेता ने की रेवन्ना को निकालने की मांग
जेडीएस के एक अन्य नेता ने भी एचडी देवेगौड़ा को पत्र लिखकर प्रज्वल को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है. उनका कहना है कि इस मामले से पार्टी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है.
जेडीएस विधायक शरणागौड़ा कांडपुर ने सोमवार को एचडी देवगौड़ा को एक पत्र लिखकर पार्टी सांसद प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निष्कासित करने की अपील की क्योंकि इससे जेडीएस को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है. उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से पूरे राज्य में सेक्स स्कैंडल के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे पार्टी को भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि उन वीडियो के कुछ हिस्सों के अंदर प्रज्वल रेवन्ना को देखा गया है इसलिए ऐसा लगाता है कि वह आरोपी हैं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि उन्हें तुरंत पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए.