Jharkhand Board Exam 2024: कल से शुरू होगी जैक बोर्ड की परीक्षा, 7.66 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

अगल-अलग राज्यों में स्टेट बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है. बिहार में एग्जाम शुरू हो चुका है, और झारखंड में 6 फरवरी से शुरू हो रहा है. जैक बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स तैयार हो जाएं.

कल से 12वीं की परीक्षा शुरू हो रही है, परीक्षा 26 जनवरी तक चलेगी. इस परीक्षा में 7,66,500 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं 4,21,678 छात्र-छात्रा और इंटरमीडिएट में 3,44,822 छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे.छह फरवरी को मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वोकेशनल की परीक्षा से शुरुआत होगी. वहीं, 26 फरवरी को आखिरी दिन मैट्रिक में अंग्रेजी विषय की और इंटरमीडिएट में राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा होगी.

सख्ती के पूरे इंतजाम

इंटरमीडिएट साइंस में 94,433, कॉमर्स में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा सुचारू रूप से चलाने के लिए हर तरह के इंतजाम किए गए हैं. नकल पर रोक लगाने के लिए पूरी सख्ती बरती गई है. मैट्रिक के लिए 1238 और इंटरमीडिएट के लिए 740 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं मैट्रिक में सबसे ज्यादा गिरिडीह में 37,105 छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे, जिसके लिए 92 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

जिला-प्रखंड स्तर पर उड़नदस्ता निर्धारित की गई है. यह उड़न दस्ता परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगा. कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए सुरक्षा के भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. एडमिट कार्ड जारी हो चुका है, परीक्षा में अपने एडमिट कार्ड साथ ले जाएं. जिन स्टूडेंट्स ने अबतक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वे स्कूल और कॉलेज से एडमिट कार्ड डाउलनोड कर लें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *