Jharkhand: ED के 10वें समन के बाद अचानक दिल्ली रवाना हुए झारखंड के CM सोरेन, क्या हो सकती है वजह?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन शोधन मामले में जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी करने के बीच वह शनिवार को अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए. उनकी अचानक यात्रा को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. उनकी दिल्ली यात्रा उस पृष्ठभूमि में हुई जब ईडी ने उनसे पूछा था कि क्या वह 29 जनवरी या 31 जनवरी को पूछताछ के लिए उपलब्ध होंगे.
एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा,”यात्रा की कोई योजना नहीं थी. ईडी द्वारा नया समन जारी होने के बाद अचानक यह योजना बनाई गई. उनको 29 जनवरी को चाईबासा, 30 जनवरी को पलामू और 31 जनवरी को गिरिडीह में एक कार्यक्रम शामिल होना है. एक सूत्र ने कहा कि वह कानूनी परामर्श के लिए दिल्ली गए हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय से इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी. अधिकारियों ने बताया है कि वह वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. सूत्र ने कहा कि जहां तक जानकारी है मुख्यमंत्री रविवार को लौटने वाले हैं.
10वीं बार ईडी ने भेजा है समन
कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दसवां समन भेजा गया है. ईडी की तरफ से इस बार उन्हें 29 या 31 जनवरी की तारीख देने को कहा, इसके साथ ही कहा कि अन्यथा एजेंसी खुद के लिए आएगी. आपको बता दें कि ईडी आठवें समन के बाद मुख्यमत्री आवास सीएम हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को पहले पूछताछ कर चुकी है. इसके बाद ईडी की तरफ से 22 जनवरी को समन भेजकर सीएम सोरेन से 25 जनवरी तक यह बताने के लिए कहा था कि 27-31 जनवरी के बीच पूछताछ का कोई समय और स्थान तय करके वो एजेंसी को बताएं. इसी बीच सीएम दिल्ली रवाना हो गए.