लापरवाही से गई नौकरी, तो शुरू किया अपना काम, 25 साल का लड़का अब हर महीने कमाता है 1 करोड़!
आलस और लापरवाही की वजह से अक्सर लोग जीवन में आने वाले बेहतरीन मौकों से हाथ धो बैठते हैं. उसके बाद उनके पास अफसोस करने के लिए कुछ नहीं बचता. पर जो लोग अपनी गलतियों से सबक सीखते हैं, वो गिरकर फिर संभलते हैं, और अपने पैरों पर खड़े होकर जीवन को सुधार लेते हैं. ऐसा ही इंग्लैंड के एक शख्स ने भी किया, जिसने अपनी गलती की वजह से कई बार नौकरियां गंवाईं, मगर फिर उसने ऐसा काम शुरू कर दिया, कि हर महीने अपनी मेहनत से 1 करोड़ रुपयों (Man earn 1 crore rupees monthly) की कमाई करने लगा.
मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार लिवरपूल (Liverpool, England) के रायन मैकएटीयर (Ryan Mcateer) 25 साल के हैं और लग्जरी कार कंपनी के मालिक हैं. वो 19 साल की उम्र से कार बेचने का काम कर रहे हैं. पर उतनी कम उम्र में वो लापरवाह हुआ करते थे. ऑफिस देर से पहुंचना, ज्यादा छुट्टियां लेना आदि, उनकी बड़ी समस्याएं थी, जिसकी वजह से उन्हें कई बार नौकरी से हाथ धोना पड़ा. पर सिर्फ 22 साल की उम्र में उन्होंने अपनी कार कंपनी खोल ली. आज वो फिल्म सेलेब्स, और करोड़पति लोगों को कार बेचने का काम करते हैं.
नौकरी गई तो अपना काम शुरू करने का आया विचार
हुआ यूं कि जब वो 22 साल के थे, तो अमीरों के लिए बनी कारों को बेचने वाली एक कंपनी में काम करते थे. ये एक कार डीलरशिप कंपनी थी, जो बेहद महंगी कारों को खीदती थी, और स्टॉक के तौर पर रख लेती थी. फिर ग्राहक खोजती थी. ऐसे में कई बार स्टॉक नहीं बिकता था तो पुराना भी हो जाता था. यहां से उन्हें ख्याल आया कि इस बिजनेस को अगर उल्टी तरह से बेचा जाए, तो वो ज्यादा प्रॉफिट दे सकता है.
कार बेचने का हुआ अनुभव
उन्होंने अपनी कंपनी को शुरू किया, और पहले कार को खरीदने की जगह, ग्राहक खोजे, उनकी जरूरतों को समझा, और फिर उनके लिए गाड़ियां खरीदी. प्रेस्टीज गैराज में काम करने से पहले वो 15 अलग-अलग कार सेल्स गैराज में काम कर चुके थे, इस वजह से उन्हें कार बेचने की अच्छी समझ थी. उन्होंने जहां भी काम किया, वहां वो टॉप परफॉर्म रहे, क्योंकि वो इस बात को समझ गए थे, कि अगर ग्राहकों को वो चीजें दी जाएं, जो वो चाहते हैं, तो फिर वो उसे लेने से इनकार नहीं कर पाएंगे. ऐसा करने के लिए उन्हें समझना, उनकी मांग को समझना जरूरी था.
हर महीने करता है 1 करोड़ की कमाई
उन्होंने 22 साल की उम्र में रॉकस्टार कार फाइनैंस की शुरुआत की और इंस्टाग्राम के जरिए ग्राहकों को खोजना शुरू किया. एक बार वो अपनी नौकरी पर गए, और फिर उल्टे पांव लौट गए, क्योंकि उन्हें लगा कि रोज-रोज जो काम वो दूसरों के लिए कर रहे हैं, वो खुद के लिए भी कर सकते हैं.