क्या ऋषभ पंत खेलेंगे टी20 विश्व कप, कोच राहुल द्रविड़ ने इशारों में किया पक्का, ईशान किशन की टेंशन और बढ़ी

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले इस फॉर्मेट में अपनी आखिरी इंटरनेशनल सीरीज खेल ली. अब टीम इंडिया के पास इस मेगा टूर्नामेंट में उतरने से पहले एक भी मैच नहीं होगा. भारतीय टीम टी20 विश्व कप में कैसी होगी चयनकर्ता इसको लेकर आखिरी फैसला अब इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर लेंगे. इस लीग में तमाम युवा और सीनियर खिलाड़ी जो चोटिल हैं वो खेलने उतरेंगे. सबकी नजर हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव के साथ ऋषभ पंत पर रहने वाली है.

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 3-0 से मिली ‘क्लीन स्वीप’ पर प्रसन्नता जताई है. कई युवा खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से टीम को जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए कई विकल्प मिल गए हैं. भारत ने पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद 11 टी20 खेले हैं. कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने के कारण टीम प्रबंधन को जितेश शर्मा और शिवम दुबे जैसे युवा खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिला.

भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले अपनी एक संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली है. ऑलराउंडर के तौर पर अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज में हार्दिक पंड्या का विकल्प भारत को शिवम दुबे के तौर पर मिला. वापसी वाली सीरीज में वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. विकेटकीपर के तौर पर भी भारत के पास काफी विकल्प हैं. इस वक्त ईशान किशन की राह मुश्किल नजर आ रही है क्योंकि कोच राहुल द्रविड़ ने कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की वापसी के भी संकेत दिए हैं.

ऋषभ पंत को लेकर द्रविड़ का बयान

विकेटकीपिंग में भारत के पास जितेश, संजू सैमसन, ईशान किशन, केएल राहुल और ऋषभ पंत के विकल्प हैं और कोच ने किसी के भी खेलने की संभावना से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास कई विकल्प हैं. संजू, किशन और ऋषभ सभी हैं. देखना होगा कि अगले कुछ महीने में क्या स्थितियां रहती हैं और उसी के अनुसार फैसला लिया जायेगा.’’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *