खतरे में नियोजित शिक्षकों की नौकरी! ‘सक्षमता परीक्षा’ को लेकर है कन्फ्यूजन तो करें दूर, पढ़ें A टू Z बातें
पटना नियोजित शिक्षकों (Niyojit Shikshak) के लिए शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने सक्षमता परीक्षा (Competency Test) लेने का फैसला किया है. इस परीक्षा में पास होने के बाद नियोजित शिक्षकों को भी राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा.
इसको लेकर शिक्षा विभाग ने कुछ निर्देश भी जारी किए हैं. नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाने के लिए बिहार बोर्ड की तरफ से सक्षमता परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा में सफल होने पर नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा. परमानेंट नौकरी हो जाएगी, लेकिन जो नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा में पास नहीं होंगे उनकी नौकरी चली जाएगी. अब इसको लेकर नियोजित शिक्षकों में नाराजगी है.
परीक्षा में पास होने के लिए तीन मौके दिए जाएंगे
सक्षमता परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को जिम्मेवारी सौंपी गई है. पहली सक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा में पास होने के लिए तीन मौके दिए जाएंगे. 26 फरवरी को होनी वाली पहली सक्षमता परीक्षा एवं उसका परिणाम घोषित करने के बाद 3 चरणों में लगातार परीक्षाएं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली जाएंगी, जो शिक्षक इन चारों चरण में होने वाली परीक्षाओं में से 3 चरणों की परीक्षा में नहीं बैठते हैं या फिर 3 से कम चरणों में बैठते हैं या 3 चरणों की परीक्षा में बैठने के बाद पास नहीं होते हैं, तो उन सभी स्थानीय निकाय शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी.