सिर्फ 10 मिनट में अपने पुराने सोफे को बनाएं नया, नोट कर लें काम के ये ट्रिक्स
सोफा एक ऐसा फर्नीचर है जो हर घर में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन यह जितना जरूरी है, उतना ही महंगा भी आता है। हालांकि अब हर वर्ग के लोग सोफा ले सकते हैं। लेकिन सोफा कुछ गंदा या कहीं से बिगड़ जाए, तो उसे हर बार नया लेना संभव नहीं ।ऐसे में आपको सोफे के रखरखाव का खास ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जो न केवल सोफे को साफ रखने में मदद करेंगे। साथ ही, सोफे की लाइफ को भी बढ़ा देंगे। तो चलिए जानते हैं इतना सब आखिर होगा कैसे-
अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो वे अपना पढ़ाई करने से लेकर खाना खाने से लेकर सारा काम सोफे पर ही करते हैं। ऐसे में सोफे पर धूल-मिट्टी के साथ खाने के टुकड़े भी छूट जाते हैं। इन्हें साफ करने के लिए आप वेक्यूम क्लीनर का यूज कर सकते हैं। यह जमी धूल को निकाल देता है।
कपड़े से करें साफ
सोफे को कपड़े से साफ करने का यह तरीका बेहद आसान है। इसमें आपको सबसे पहले 2 से 3 कप गुनगुना पानी लेना है। अब इसमें 1 चम्मच लिक्विड डिशवॉशिंग मिक्स करें। इसे अच्छे से मिलाने के बाद मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरें। अब सोफे में जहां-जहां गंदगी हो उसे स्पॉन्ज या सॉफ्ट कपड़े की मदद से स्प्रे करने के बाद हल्के हाथों से रब करते हुए साफ करें।