लाखों की चपत लगाकर विदेश भागने की फिराक में था… एयरपोर्ट पर पुलिस ने ऐसे किया आरोपी को गिरफ्तार, जानिए पूरी कहानी

विदेश भेजने के नाम पर मोटी रकम लेकर लोगों को फर्जी पासपोर्ट और वीजा बनाकर ठगी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आईजीआई एयरपोर्ट की पुलिस टीम ने आरोपी को हैदराबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। वह हैदराबाद एयरपोर्ट से विदेश भागने की फिराक में था। लेकिन इस फरार जालसाज के बारे में आईजीआई पुलिस को सूचना मिल गई थी। डीसीपी एयरपोर्ट उषा रंगनानी ने बताया की इस मामले मलेशियाई पासपोर्ट पर यात्रा कर रहे दो हवाई यात्री और एक एजेंट को पहले ही एयरपोर्ट पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सैयद शौकत उल्ला के रूप में हुई है। यह हैदराबाद का ही रहने वाला है।

डीसीपी ने बताया कि 11 सितंबर 2022 को दो भाई नीलेश शैलेश भाई पटेल और रमेश भाई शांति पटेल को आईजीआई एयरपोर्ट से पकड़ा गया था। पुलिस की ओर से जांच करने पर पता चला था कि दोनों कई देशों की यात्रा मलेशिया की फर्जी पासपोर्ट पर कर चुके हैं। उनके निशानदेही पर एक एजेंट विजय भाई पटेल को भी गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि दोनों भाइयों से 40 लाख रुपए वीजा और पासपोर्ट बनाने के लिए लिए गए थे।

उन्होंने आगे खुलासा किया कि सैयद शौकत उल्ला को गुगल पे और नकद पैसे दिए गए थे। उसने ही फर्जी वीजा और पासपोर्ट बनवाया था। लेकिन वह गिरफ्तारी से बच रहा था। इस मामले में उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर ( एलओसी ) भी जारी किया गया था। इस फरार आरोपी को पकड़ने के लिए आईजीआई पुलिस लगी हुई थी। तभी एक सूचना के बाद उसे हैदराबाद एयरपोर्ट से एसीपी वीरेंद्र मोर की देखरेख में एसएचओ यशपाल सिंह की टीम ने उस समय गिरफ्तार कर लिया। जब वह फ्लाइट से दुबई भागने के चक्कर में था। पूछताछ में उसने बताया कि वह टिकट बुकिंग एजेंट के तौर पर काम करता था। इसके साथ साथ वह दूसरे एजेंट के साथ भी वह कमिशन पर काम करता था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *