K Kavitha Net Worth: 1 किलो सोना, 11 किलो चांदी… करीब 40 करोड़ की मालकिन हैं के. कविता, कर्जा भी इनके ऊपर तगड़ा!
दिल्ली शराब मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए ED ने शुक्रवार को तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री KCR की बेटी और बीआरएस MLC के. कविता को गिरफ्तार कर लिया है. खबर है कि जांच एजेंसी के. कविता को हैदराबाद से दिल्ली लेकर आ रही है. दरसअल, शुक्रवार को दिल्ली शराब मामले (Delhi Liquor Case) को लेकर के. कविता के हैदराबाद आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की थी.
के. कविता (Kalvakuntla Kavitha) पूर्व एमपी होने के साथ ही एक बिजनेस वुमेन भी हैं, जिनके पास करोड़ों रुपये की दौलत है. कविता ने शेयर बाजार (Stock Market) से लेकर सरकारी योजनाओं तक में बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट किया है. इनपर भारी कर्ज भी है. साथ ही करोड़ों रुपये का एग्रीकल्चर लैंड भी है. के. कविता ने VNR VJIIT, जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से 1999 में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. आइए जानते हैं इनके पास कुल कितनी दौलत है.
करीब 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की दौलत
केसीएआर की बेटी के. कविता (Kalvakuntla Kavitha Net Worth) के पास 39.79 करोड़ रुपये की कुल दौलत है. हालांकि कैश के मामले में इनके पास सिर्फ 1 लाख रुपये हैं. कविता के बैंक अकाउंट में 37 लाख रुपये से ज्यादा डिपॉजिट है. वहीं इन्होंने कंपनियों के बॉन्ड, डिपेंचर और शेयरों में 17.88 करोड़ रुपये निवेश किए हैं. Myneta.com के मुताबिक, के कविता ने सरकारी योजनाओं में भी पैसा लगा रखा है. यहां पर इन्होंने करीब 2 करोड़ रुपये जमा किए हैं.
कविता के नाम भारी कर्ज भी
Myneta.com के मुताबिक, केसीआर की बेटी के ऊपर 21 करोड़ रुपये से ज्यादा कर्ज (Loan on Kalvakuntla Kavith) भी है. जिसमें कार लोन और Gold Loan के तौर पर इन्होंने 2.62 करोड़ रुपये और अन्य कर्ज 19 करोड़ रुपये का है. इसके अतिरिक्त, शेयर बाजार में लगाने के लिए इन्होंने 7 करोड़ रुपये का पर्सनल लोन भी लिया है.
करीब 2 किलो ज्वेलरी की मालकिन
के कविता के पास 1.95 किलो सोना और डायमंड है, जबकि 11.2 किलो चांदी है. वहीं इनके पति के पास 200 ग्राम सोना है, दोनों के पास करीब 77 लाख रुपये की ज्वेलरी है. इनके पास 88.66 लाख रुपये के अन्य असेट भी हैं. कविता के पास कार कलेक्शन में टोयोटा फॉर्च्यूनर है, जिसकी कीमत 7.58 लाख रुपये है. पूर्व एमपी के नाम एग्रीकल्चर, नॉन एग्रीकल्चर, कमर्शियल और आवासीय घर है, जिनकी कुल कीमत 10.87 करोड़ रुपये है.