Kalki 2898 AD ने पार किए 500 करोड़, लेकिन शाहरुख-राम चरण की फिल्मों से रह गए बहुत पीछे
Kalki Box Office Collection Day 11: साउथ सुपरस्टार प्रभास की पैन इंडिया फिल्म कल्कि 2898 एडी को सिनेमाघरों में आए हुए 11 दिन का वक्त हो चुका है. इन 11 दिनों में फिल्म ने कमाल का कलेक्शन किया है और इसकी कमाई अभी भी काफी अच्छी जा रही है. साउथ में बढ़िया कलेक्शन कर लेने के बाद अब ये फिल्म हिंदी ऑडियंस के बीच भी जमकर कमाई कर रही है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं. भारत के बाहर भी इसका कलेक्शन काफी अच्छा जा रहा है.
11 दिन में कितने कमाए?
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो 11वें दिन यानी रविवार को फिल्म ने देशभर में 41.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हिंदी में फिल्म ने 22 करोड़ का कलेक्शन किया है जो किसी भी भाषा में सबसे ज्यादा है. तेलुगू में फिल्म ने 14 करोड़ कमाए हैं. तमिल में तीन करोड़, मलियालम में 1.8 करोड़ और कन्नड़ में फिल्म सिर्फ 50 लाख रुपए कमाने में सफल रही है. पहले फिल्म तेलुगू में लीड कर रही थी और हिंदी का कलेक्शन हल्का जा रहा था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब फिल्म हिंदी भाषा में ज्यादा कमाई करने लग गई है.
शाहरुख खान का कौन सा रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी?
फिल्म ने 500 करोड़ का कलेक्शन करने में 11 दिन का वक्त लगा. लेकिन खुद प्रभास की बाहुबली और राम चरण की RRR ने ये जादुई आंकड़ा छूने में सिर्फ 3 दिन लिए थे. ये अब तक एक रिकॉर्ड है. वहीं शाहरुख खान की फिल्म को भी प्रभास की ये फिल्म पीछे नहीं छोड़ सकी. शाहरुख की पठान ने 500 करोड़ कमाने में 5 दिन का वक्त लिया था वहीं उनकी ही फिल्म जवान को ये कारनामा करने में महज 4 दिन का समय लगा था. इस लिहाज से देखा जाए तो कल्कि फिल्म इतनी ज्यादा कमाई करने के बाद भी इस एक रिकॉर्ड के मामले में काफी पीछे रह गई. फिल्म के दुनियाभर के कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 800 करोड़ से ज्यादा कमा लिया है.