Premalu Collection : ये है 2024 की सबसे बड़ी ब्‍लॉकबस्‍टर! Rs 10 करोड़ में बनी, अबतक कमाए Rs 109 करोड़

बॉक्‍स ऑफ‍िस पर फ‍िल्‍मों का 100 करोड़ रुपये कमाना मायने रखता है। कई बार फ‍िल्‍म 100 करोड़ कमाकर भी फ्लॉप की कैटिगरी में आ जाती है, क्‍योंकि उसका बजट बहुत ज्‍यादा होता है। इस साल आई रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फ‍िल्‍म फाइटर (Fighter) इसका बड़ा उदाहरण है, जिसका बजट ही 200 करोड़ रुपये बताया जाता है। लेकिन एक मलयालम फ‍िल्‍म ‘प्रेमलु’ (Premalu) चर्चाओं में है। महज 10 करोड़ रुपये बजट में बनी इस फ‍िल्‍म ने दुनियाभर में 109 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि यह साल 2024 की अबतक की सबसे बड़ी ब्‍लॉकबस्‍टर है। फ‍िल्‍म के सभी किरदार युवा अभिनेताओं ने निभाए हैं। लगभग एक महीने पहले रिलीज हुई ‘प्रेमलु’ 5वीं सर्वाधिक कमाई करने वाली मलयालम फ‍िल्‍म बन गई है।

प्रेमलु के निर्देशक हैं गिरीश ए.डी.। फ‍िल्‍म में नस्लेन के. गफूर, ममिता बैजू, संगीत प्रताप, श्याम मोहन एम, मीनाक्षी रवींद्रन, अखिला भार्गवन और अल्थफ सलीम जैसे कलाकारों ने काम किया है। फ‍िल्‍म को फहद फासिल ने प्रोड्यूस किया है, जो विक्रम और पुष्‍पा जैसी फ‍िल्‍मों का निर्माण कर चुके हैं।

यह फ‍िल्‍म पहले मलयालम में रिलीज हुई। रेस्‍पॉन्‍स अच्‍छा मिला तो मेकर्स ने तेलेगु भाषा में भी इसे रिलीज किया। इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार प्रेमलु का बजट करीब 10 करोड़ रुपये है। फ‍िल्‍म ने दुनियाभर में 109 करोड़ रुपये कमाए हैं। भारत में सभी भाषाओं में फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन 57.97 करोड़ रुपये है।

जल्‍द यह फ‍िल्‍म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार यह फ‍िल्‍म डिज्‍नी हॉटस्‍टार पर आने वाली है। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी जानकारी नहीं है। हिंदी पट्टी में प्रेमलु का नाम बहुत लोगों ने नहीं सुना लेकिन साउथ में इस फ‍िल्‍म ने कमाल दिखाया है, जिससे मलयालम फ‍िल्‍म इंडस्‍ट्री को नई ऊर्जा मिली है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *