Kapil Dev On BCCI Central Contract: ‘कुछ को तकलीफ होगी…’, कपिल देव ने BCCI के फैसले का किया समर्थन, ईशान-श्रेयस को दी नसीहत

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में भारतीय खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की थी. अबकी बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 30 खिलाड़ियों को जगह मिली है. ग्रेड A+ में चार, A में छह, ग्रेड B में पांच और ग्रेड C में सबसे ज्यादा 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. खिलाड़ी के साथ ये करार सितंबर 2023 से लेकर अक्टूबर 2024 तक के लिए है.

देश से बढ़कर कोई नहीं: कपिल देव

इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की बड़ी बात यह है कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन इसमें शामिल नहीं हैं. दोनों खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने की सजा मिली है. इरफान पठान और कीर्ति आजाद जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के इस फैसले से सहमत नहीं दिखे और उन्होंने श्रेयस-ईशान का खुलकर सपोर्ट किया.

हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव बीसीसीआई के सपोर्ट में आ गए हैं. कपिल देव का मानना है कि रणजी ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स को बढ़ावा देना काफी जरूरी है. कपिल देव का मानना है कि इससे कुछ खिलाड़ियों को तकलीफ होगी तो होने दो क्योंकि देश से बढ़कर कोई नहीं है.

कपिल देव ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि क्रिकेट बोर्ड ने फक्स्ट क्लास क्रिकेट के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है. लड़कों को फर्स्ट क्लास खेलना चाहिए, यह देश के लिए अच्छा है. जो भी देश के लिए अच्छा है, मैं उससे खुश हूं. हां, कुछ खिलाड़ियों को इसका नुकसान होगा. कुछ को तकलीफ होगी…होने दो, लेकिन देश से बढ़कर कोई नहीं है.’

कपिल ने कहा कि घरेलू क्रिकेट की अहमियत बरकरार रखने के लिए बीसीसीआई को फैसला लेना ही था. अपनी कप्तानी में भारत को 1983 का विश्व कप जिताने वाले कपिल ने कहा, ‘मैं बीसीसीआई को घरेलू क्रिकेट का दर्जा बचाने के मद्देनजर जरूरी कदम उठाने के लिए बधाई देता हूं. मुझे यह देखकर दुख होता था कि एक बार खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में खुद को स्थापित कर लेते हैं तो वे घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना बंद कर देते थे.’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *