Karnataka Exit Poll: कर्नाटक में बीजेपी को हो सकता है नुकसान, कांग्रेस को मिल सकती हैं इतनी सीटें
कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं. इस बार के चुनाव में कर्नाटक की 28 सीटों पर दो चरणों में वोट डाले गए थे. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग खत्म हो जाने के बाद टीवी9 भारतवर्ष, POLSTRAT और PEOPLE’S INSIGHT एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ चुके हैं. अनुमानों में बीजेपी को 5 से 7 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. वहीं, इंडिया गठबंधन को इतनी ही सीटों का फायदा हो सकता है.
एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक, कर्नाटक में अगर एनडीए की बात करें तो उसे 20 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 08 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य किसी को भी सीटें नहीं मिलती नहीं दिख रही हैं. पार्टी वाइज आंकड़ों की बात करें तो बीजेपी को 18 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है, जबकि कांग्रेस को 8 सीटें मिल सकती हैं. एनडीए की सहोयगी जेडीएस दो सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.
कर्नाटक का एग्जिट पोल गठबंधन के आधार पर
कुल सीट – 28
NDA – 20
INDIA – 08
OTH – 00
कर्नाटक का एग्जिट पोल पार्टियों के आधार पर
कुल सीट – 28
BJP – 18
CONG – 08
JDS – 02
OTH – 00
इंडिया गठबंधन को मिल सकते हैं 43.56 फीसदी वोट
कर्नाटक को लेकर किए गए एग्जिट पोल में वोटिंग परसेंटेज की बात करें तो एनडीए को 50.52 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 43.56 फीसदी वोट मिल सकते हैं जबकि अन्य के खाते में 5.92 फीसदी वोट जा सकते हैं. पिछले चुनाव में कांग्रेस को केवल एक सीट पर संतोष करना पड़ा था, लेकिन एग्जिट पोल में आंकड़ों में कांग्रेस के लिए बेहतर अनुमान नजर आ रहे हैं.
कर्नाटक का एग्जिट पोल वोट प्रतिशत
कुल सीट – 28
NDA – 50.52 फीसदी
INDIA – 43.56 फीसदी
OTH – 5.92 फीसदी
कर्नाटक में बीजेपी के साथ है जेडीएस
कर्नाटक में इस बार एक तरफ एनडीए है तो दूसरी ओर विपक्षी इंडिया गठबंधन है. कर्नाटक में इस बार के चुनाव में जेडीएस एनडीए का हिस्सा है. बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो जेडीएस तीन सीटों पर चुनाव मैदान में है. पिछले चुनाव में बीजेपी 25 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही थी, जबकि कांग्रेस के हिस्से में केवल एक सीट गई थी.
सर्वे में करीब 1 करोड़ लोगों का सैंपल साइज
टीवी9-Peoples Insight, Polstrat का सर्वे करीब 1 करोड़ लोगों का सैंपल साइज है. इसमें IVR के जरिए भी देश की जनता की राय ली गई है. इसके अलावा रैंडम नंबर जेनेरेटर के जरिए भी लोगों को कॉल किया गया था और उनसे राय ली गई है. देश की सभी 543 लोकसभा सीट पर सर्वे किया गया है और लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हर विधानसभा सीट से सैंपल लिया गया.
हालांकि, एग्जिट पोल केवल एक सर्वे के आधार पर तैयार आंकड़ा है, चुनाव के फाइनल नतीजे तो 4 जून को ही सामने आएंगे. 4 जून को ही यह पता चलेगा कि कर्नाटक में किस पार्टी को कितनी और कौन सी सीट पर जीत मिली है और कौन सी सीट पर हार का सामना करना पड़ा है.