जल्द आ रही है Kawasaki की नई बाइक, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

टो डेस्क. Kawasaki बहुत जल्द अपनी KLX 230 S dual-sport बाइक लेकर आ रही है। हाल ही में ये बाइक टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी की गई है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

कंपनी इस बाइक का स्थानीयकरण करेगी और इसे भारतीय परिवहन नियमों के अनुसार तैयार कर बेचेगी।

इंजन और बेक्रिंग

अपकमिंग Kawasaki बाइक में 233cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो 19bhp की पावर और 20.6Nm का टॉर्क पैदा करेगा। वहीं ब्रेकिंग के लिए ABS के साथ आगे-पीछे डिस्क ब्रेक और 21-18 इंच के स्पोक व्हील मिलेंगे। यह 131 किलोग्राम वजन के साथ कॉम्पैक्ट और हल्की होगी।

कब हो सकती है लॉन्च

Kawasaki KLX 230 S dual-sport बाइक इस साल के अंत तक या 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 4 लाख रुपये एक्स-शोरूम के आस-पास होगी। यह बाइक हीरो एक्सपल्स 200 4V को टक्कर देगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *