ठंडी जगह पर नहीं मनाना चाहते हैं वेलेंटाइन डे, केरल की इन जगहों का करें रुख

वैलेंटाइन डे पर कई लोग पार्टनर के साथ पहाड़ों का रुख करते हैं. वहीं हिमालय की वादियों में कपल्स के लिए कई रोमांटिक डेस्टिनेशन्स मौजूद हैं. मगर कड़ाके की सर्दी में ज्यादातर लोग उत्तर भारत के हिल स्टेशन्स का रुख नहीं करना चाहते हैं.

ऐसे में दक्षिण भारत घूमना आपके लिए बेस्ट हो सकता है.

दक्षिण भारत स्थित केरल का मौसम अक्सर सुहावना होता है. ऐसे में इस वैलेंटाइन डे पर आप पार्टनर के साथ केरल की कुछ खूबसूरत लोकेशन्स (Kerala travel destinations) को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

अलेप्पी

केरल के अलेप्पी में आप कश्मीर जैसे शिकारा का लुत्फ उठा सकते हैं, अलेप्पी की हाउसबोट काफी मशहूर हैं. जहां आप स्टे करने के साथ-साथ पानी की भी सैर कर सकते हैं. लॉर्ड कर्जन ने अलेप्पी को पूर्व के वेनिस की संज्ञा दी थी. इसके अलावा अलेप्पी में आप अंबालापुक्षा श्री कृष्ण मंदिर, कृष्णापुरम पैलेस, मरारी समुद्र तट और अरथुंकल चर्च का रुख कर सकते हैं.

: सर्दियों में बेहद सुहाना हो जाता है देश की इन खूबसूरत घाटियों का नजारा, नहीं देखा अब तक तो जरूर पहुंचें

मुन्नार

केरल में स्थित मुन्नार को दक्षिण भारत के मशहूर हिल स्टेशनों में गिना जाता है. मुन्नार की पहाड़ियों पर चाय के बागानों का नजारा पर्यटकों को काफी पसंद आता है. वहीं उत्तर भारत की अपेक्षा मुन्नार में ठंड कम पड़ती है. ऐसे में हल्के सर्द मौसम में यहां आप पार्टनर के साथ बेस्ट क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *