अयोध्या में खुलेगा KFC? बस मेन्यू में करने होंगे ये बदलाव, नई रिपोर्ट में क्या-क्या चला पता
क्या आपने कभी सोचा है कि अयोध्या में राम मंदिर के पास वेज फूड सर्व करता हुए KFC हो सकता है? जी हां, एक रिपोर्ट में सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि अयोध्या में KFC आउटलेट को खोलने की अनुमति मिल सकती है लेकिन अगर वहां सिर्फ वेजिटेरियन मेन्यू (शुद्ध शाकाहारी) ऑफर किया जाएगा।
22 जनवरी 2024 को हुए भव्य राम मंदिर उद्घाटन के बाद से ही अयोध्या में दुनियाभर से रामभक्त आ रहे हैं। देशभर के फूड चेन और दुकानें राम मंदिर के आसपास के इलाके में खुल रही हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा कारोबार किया जा सके। मंदिर परिसर और आसपास मौजूद दुकानों में ग्राहकों को शुद्ध शाकाहारी खानी ही परोसा जा रहा है। यहां आपको भारतीय पकवान से लेकर Domino’s का पिज्जा जैसे फास्टफूड भी मिल जाएंगे। अब Moneycontrol की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंच कोसी परिक्रमा यानी 15 किलोमीटर के दायरे में राम मंदिर से जुड़ी पावन जगहों पर कोई भी नॉन-वेज यानी मांसाहारी व्यंजन और शराब की बिक्री पर बैन है।
मेन्यू में नो नॉन-वेज फूड
सरकार अधिकारी विशाल सिंह के हवाले से मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘अयोध्या में दुकान खोलने के लिए बड़ी-बड़ी फूड चेन आउटलेट अपना ऑफर दे रही हैं। हम खुली बांहों के साथ उनका स्वागत करते हैं, लेकिन सिर्फ एक प्रतिबंध है, उन्हें पंच कोसी के अंदर अपने मेन्यू से नॉन-वेज फूड हटाना होगा।’बता दें कि Domino’s और Pizza Hut जैसे फूड आउटलेट पहले ही अयोध्या में खुले हुए हैं। लेकिन ये आउटलेट भी सिर्फ वेजिटेरियन आइटम ही सर्व कर रहे हैं।
गौर करने वाली बात है कि KFC की फुल फॉर्म ही (Kentucky Fried Chicken) है और दुनियाभर में यह अपने फ्राइड चिकन आइटम के लिए जाना जाता है।