खाकी पर दाग: जमीन पर कब्जा करने के लिए ऐसे फंसाया परिवार, आए थे 18 पुलिस वाले, थाने ले जाकर लगा दी शराब

खतैना-बोदला मार्ग पर करोड़ों की जमीन पर कब्जे के लिए फर्जी मुकदमे में फंसाने के लिए बड़ी साजिश रची गई थी। पीड़ित पुष्पा बोलीं कि रोजाना आकर शाहगंज का दबंग पहलवान बैठता था। बात नहीं मानने पर पुलिस ने किया कारनामा।

हम तो भाइयों को छुड़ाने की कोशिश में लगे थे। दबंग पहलवान रोजाना आकर बैठता था। कहता था रवि की पत्नी को उठवा लेंगे। शराब में जेल भिजवा देंगे। भाई रवि को जेल में जाकर भी धमकाया था। हमने बात नहीं मानी, इसी की सजा भुगतनी पड़ी। परिवार की महिलाओं को जेल जाना पड़ा। यह दर्द रवि कुशवाह की बहन पुष्पा का है। जमीन पर अवैध कब्जे के लिए उन्हें भी शराब बरामदगी के मामले में जेल भेजा गया था।

घर लौटने पर पुष्पा के चेहरे पर सुकून दिखा। उन्होंने बताया कि 7 अक्तूबर 2023 की रात को घर में चोरी हुई थी। परिवार एक कमरे में सो रहा था। दूसरे कमरे का ताला तोड़ा गया था। चोरों ने बल्ब भी निकाल दिया था। 8 अक्तूबर को पता चला। शाम को वह बल्ब लगा रही थीं तभी 18 पुलिस वाले आए। कमरे के दरवाजे पर लगा ताला तोड़ दिया। तलाशी लेने लगे। कहने लगे क्या रखती हो। कमरे में कुछ नहीं मिला तो भाभी पूनम और बच्चों को थाने ले गए। अगले दिन 5 कट्टे शराब बरामद दिखाकर कहा कि शराब बेचती हो। विरोध किया, लेकिन किसी ने सुनी नहीं। जेल भेज दिया।

कौन हैं पुलिसकर्मी…

बड़े अपराधियों की तरह पुलिस ने घर में दबिश दी थी। महिलाओं को गिरफ्तार कर ले गई थी। आखिर यह पुलिसवाले कौन हैं? मुकदमा दर्ज होने के बाद सवाल खड़ा हो रहा है कि इन पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी कब होगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *