Khesari Ke Gana: सफेद ड्रेस में यामिनी हुई रोमांटिक, खेसारी लाल पर खूब चढ़ा रोमांस
एक नई दिलचस्प खबर आई है जो हमें बता रही है खेसारी लाल यादव के नए धमाकेदार गाने ‘लाल टीशर्टवा’ के बारे में.
यह गाना नौ महीने पहले रिलीज हुआ था और इसे लेकर लोगों का उत्साह अब भी बरकरार है. खेसारी लाल यादव की फिल्मों और गानों का जादू तो हम सभी जानते हैं और ‘लाल टी-शर्टवा’ ने भी अपने जादू से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है.
इस गाने के वीडियो में हमें खेसारी लाल यादव के साथ शिल्पी राज और यामिनी सिंह भी नजर आ रही हैं. खेसारी की एक्टिंग और यामिनी की खूबसूरती ने गाने को और भी दिलचस्प बना दिया है. गाने में खेसारी लाल यादव की टी-शर्ट और यामिनी सिंह की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल मोह लिया है.
क्या आप जानते हैं इस गाने की खासियत क्या है? इसमें न सिर्फ खेसारी लाल यादव की धमाकेदार एक्टिंग है बल्कि इसमें गानों की लहरियों ने भी लोगों का दिल जीता है. लोग इस गाने के जितने दीवाने हैं उतने ही इसके लाजवाब म्यूजिक और वीडियो के भी.