Killer Soup: कोंकणा के साथ किसिंग सीन पर मनोज बाजपेयी की पत्नी का क्या था रिएक्शन? कहा- उन्होंने सीरीज देखी और…
मनोज बाजपेयी के लिए 2023 शानदार रहा। उनकी 3 फिल्में ‘गुलमोहर’, ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ और ‘जोरम’ रिलीज हुई। क्रिटिक्स ने तीनों ही फिल्मों की तारीफ की। इस साल की शुरुआत वह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘किलर सूप’ से करने वाले हैं। डार्क कॉमेडी क्राइम थ्रिलर में मनोज बाजपेयी के साथ कोंकणा सेन शर्मा लीड रोल में हैं। इसका डायरेक्शन अभिषेक चौबे ने किया है। मनोज बाजपेयी सीरीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने अभिषेक की काफी तारीफ की और कहा कि वह आज के दौर के बेस्ट डायरेक्टर में से हैं।
सीरीज में कोंकणा के साथ मनोज का इंटीमेट सीन
वेब सीरीज में मनोज और कोंकणा ने कपल का रोल किया है। उन्होंने इंटीमेट सीन भी दिए। टाइम्स नाउ से बात करते हुए उन्होंने फिल्म के किसिंग सीन पर कहा, ‘क्या मैंने इससे पहले अपने को-एक्टर्स को किस नहीं किया? मैंने कई फिल्मों में ऐसा किया है, मुझे याद नहीं है। मेरी वाइफ ने किस सीन पर क्या कहा? उन्होंने पूरी सीरीज देखी है और पता था कि मेरे और कोंकणा के बीच किसिंग सीन है। बात ये है कि ये सीन प्लॉट में ऑर्गेनिक तरीके से हैं। जब दुनिया चांद पर पहुंच गई है तो हम भारत में किसिंग सीन पर क्यों बात कर रहे हैं?’
आने वाली फिल्म पर बोले मनोज
मनोज ने आगे कहा, ‘मैं हमेशा अपना बेस्ट देता हूं। जब मैं कोई फिल्म स्वीकार करता हूं मैं अपना पार्ट बहुत पैशन के साथ करता हूं। उम्मीद है 2024 की शुरुआत किलर सूप से धमाकेदार होगी। इसके बाद मेरे प्रोडक्शन की फिल्म भैयाजी अप्रैल में आएगी। इसे मैं को-प्रोड्यूस कर रहा हूं। फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व सिंह कर्की हैं जिन्होंने सिर्फ एक बंदा काफी है डायरेक्ट की। मुझे भैयाजी पर गर्व है। मेरी परफॉर्मेंस को लेकर लगातार उम्मीदें बढ़ाकर रखिए। मुझे खुद से बहुत ज्यादा उम्मीदे हैं।’