Kiss Day 2024 Date: लव एक्सप्रेस करने का बेहतरीन जरिया है Kiss Day, खास मौके पर फासले मिटाकर महसूस करें नज़दिकियां, भेजें ये प्यार भरे संदेश

वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन है किस डे, जो 13 फरवरी को मनाया जाता है। ये दिन वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को किस करके अपना प्यार जताते हैं।

जिन जोड़ों ने प्रपोज डे के दिन एक-दूसरे का प्रपोजल स्वीकार कर लिया है वो किस डे पर अपने प्यार को किस करके एक-दूसरे को जताते हैं। किस करना प्यार का इज़हार है। किस प्यार जताने का जरिया है चाहे वो कोई भी रिश्ता क्यों नहीं हो। मैरिड कप्लस,प्रेमी जोड़े, छोटे भाई-बहन यहां तक की मां-बाप भी अपने बच्चे पर प्यार लुटाने के लिए किस ही करते हैं। रिश्ते को मज़बूत बनाता है ये छूने का अहसास।

13 फरवरी के दिन प्रेमी जोड़ें किस डे सेलिब्रेट करते हैं। एक-दूसरे के बीच फासला मिटाकर किस करके प्यार का अहसास दिलाते हैं। माना जाता है कि किस करने से प्यार का रिश्ता और भी ज्यादा गहरा होता है। प्यार,सम्मान और रिश्ते को मज़बूत बनाने का बेहतरीन जरिया है किस डे।

किस करने के फायदे

आप जानते हैं कि किस करना कोई रस्म नहीं बल्कि आपके ब्रेन के लिए ये टॉनिक का भी काम करता है। किस करने से ब्रेन से ऑक्सिटोसिन, डोपामीन, और सेरोटोनिन हॉर्मोन रिलिज होते है जो हैप्पी हॉर्मोन हैं। ये हॉर्मोन आपको तनाव से बचाते हैं और आपको खुशी का अहसास दिलाते हैं। ये हॉर्मोन आपको एक-दूसरे के कनेक्ट करता है और आपके मिजाज़ को खुशहाल बनाता है।

किस डे पर आप भी अपने पार्टनर को किस करके प्यार का इज़हार करना चाहते हैं तो उसके साथ कुछ खूबसूरत मैसेज भी भेजें। आपके पार्टनर के दिल की गहराईयों तक छू जाएगा आपके विश करने का अंदाज़।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *