Kiss Day 2024: क्यों मनाया जाता है किस डे, जानिए क्या हैं Kiss करने के फायदे
हर साल वैलेंटाइंस डे से पहले वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक में हग डे, टेडी डे, रोज डे, चॉक्लेट डे, प्रपोज डे, प्रोमिस डे और किस डे (Kiss Day) वगैरह मनाए जाते हैं.
इन दिनों का मकसद कपल्स को एकदूसरे के और करीब लाना माना जाता है. वैलेंटाइन वीक के सातवें दिन पर और वैलेंटाइंस डे (Valentine’s Day) के एक दिन पहले किस डे मनाते हैं. कहते हैं किस उसी को किया जाता है जो आपके सबसे ज्यादा करीब होता है और जिससे आपके दिल की तार जुड़े हुए होते हैं.
वहीं, किस करने को प्यार के इकरार के रूप में देखा जाता है. इसलिए भी यह दिन कपल्स के बीच खास होता है. ऐसे में अगर आप भी किस डे मनाने के बारे में सोच रहे हैं तो जान लीजिए किस करने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि किसिंग (Kissing) इमोशनल बोंडिंग ही नहीं बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर करने में भी फायदेमंद है.
किस करने के फायदे | Benefits Of Kissing
कम हो सकता है सिर का दर्द
अगर आप मेंस्ट्रूअल क्रैंप्स या फिर सिर के दर्द से परेशान हैं तो किस करने पर इन दोनों ही दिक्कतों से छुटकारा मिल सकता है. अगर आपके सिर में दर्द है तो किस करने से बचने के बजाय किस करना आपके लिए काम का साबित हो सकता है.