KKR vs RR Pitch Report: कोलकाता की पिच पर जमकर बनेंगे रन या गेंदबाज होंगे हावी? जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज
KKR vs RR Pitch Report- कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स आज का आईपीएल मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। आज यानी 16 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 31वां मुकाबला दो ऐसी टीमें के बीच है, जिनके पास पावर हिटर्स की कमी नहीं है।
यहां तक कि जिस स्टेडियम में होने वाला है, वहां रनों की बरसात देखने को मिलती है। यही वजह से है कि केकेआर वर्सेस आरआर मैच में रनों का अंबार लगने की पूरी संभावना है, क्योंकि कोलकाता में गेंदबाजों को मदद तो मिलती है, लेकिन बल्लेबाजों का यहां बोलबाला रहता है। ऐसे में आइए जानिए केकेआर वर्सेस आरआर मैच में क्या कुछ हो सकता है और कोलकाता की पिच रिपोर्ट क्या कहती है।
केकेआर वर्सेस आरआर पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में आईपीएल 2024 के 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से एक मैच में 200-200 से ज्यादा रन बने थे और एक मैच में 160-160 से ज्यादा रन बने थे। मेजबानों को ये स्टेडियम इस सीजन काफी रास आया है, क्योंकि टीम दोनों मुकाबले चेज करते हुए यहां जीती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां कोई भी स्कोर चेज हो सकता है और ऐसे में रनों का अंबार लगने की पूरी संभावना है। वैसे भी इस मैदान पर आईपीएल में पहली पारी में 160 से ज्यादा रन बनते हैं, जबकि दूसरी पारी में भी यहां काफी रन बनते हैं।
ये भी RCB vs SRH IPL 2024 मैच में बने 549 रन, सचिन तेंदुलकर बोले- कौन गेंदबाज बनना चाहता है?
सभी रहेंगे खेल में
कोलकाता के इस मैदान पर तेज और स्पिन दोनों ही तरह के गेंदबाजों को मदद मिलती है। इसके अलावा बल्लेबाजों को भी खूब रन बनाते हुए देखा जा चुका है। आंकड़े बताते हैं कि 57 फीसदी विकेट यहां तेज गेंदबाजों को मिलते हैं और 43 फीसदी विकेटों पर स्पिनरों का कब्जा रहता है। 519 विकेट पेसर्स को और 390 विकेट स्पिनरों को मिलते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां ज्यादा मुकाबले जीतती हैं। आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता में 36 मुकाबले टीमों ने जीते हैं, जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए 52 मुकाबले ने जीते हैं।
केकेआर वर्सेस आरआर हेड टू हेड
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल में सामना कुल 28 बार हुआ है। दोनों के बीच एक तरह से राइवलरी रही है, क्योंकि 14 मुकाबले केकेआर ने जीते हैं और 13 मुकाबले आरआर ने जीते हैं। एक मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था। पिछले पांच मैचों की बात करें तो तीन मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं और दो मैचों में केकेआर को जीत मिली है।