गौतम गंभीर के इशारे पर बनी KKR की फ्लॉप प्लेइंग XI, 24.75 करोड़ी मिचेल स्टार्क ने बिगाड़ा खेल
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) में काफी बदली बदली हुई दिखेगी. श्रेयस अय्यर जहां बतौर कप्तान वापसी करेंगे. वहीं टीम को 2012 और 2014 में अपनी कप्तानी में खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मेंटर की भूमिका में दिखेंगे. इसके अलावा 19 दिसंबर को हुई नीलामी में कोलकाता (KKR) ने 24.75 करोड़ की ऐतिहासिक राशि में ऑस्ट्रेलियाई खतरनाक गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क को अपने साथ जोड़ा था. वे भी लंबे समय बाद IPL खेलते हुए दिखेंगे. टीम चयन में गौतम गंभीर का असर साफ देखा जा सकता है.
इन बल्लेबाजों को मौका
गौतम गंभीर के लिए सबसे मुश्किल कोलकाता (KKR) की बेस्ट प्लेइंग XI चुनना होगा. गंभीर बतौर बल्लेबाज प्लेइंग XI में कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा, विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह को मौका दे सकते हैं. इसके साथ ही वे ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, को भी बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह दे सकते हैं. जेसन रॉय का इस्तेमाल इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में हो सकता है.
इन गेंदबाजों को मौका
मिचेल स्टार्क के आने के बाद कोलकाता (KKR) की गेंदबाजी काफी मजबूत हुई है. प्लेइंग XI में स्पिनर सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती के साथ सुयश शर्मा को भी मौका दिया जा सकता है. वहीं बतौर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के साथ हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है. स्टार्क नए हैं लेकिन बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन पिछले सीजन अच्छा रहा था.
IPL 2024 के लिए KKR स्कवॉड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा (उपकप्तान), रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती , केएस भरत , चेतन सकारिया , मिचेल स्टार्क , अंगकृष रघुवंशी , श्रीकर भरत, रमनदीप सिंह शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, शाकिब हुसैन