घुटनों तक लंबे करने हैं बाल तो इन जड़ी-बूटियों को लगा सकती हैं आप, Hair Growth होती है तेजी से

बालों से जुड़ी हर दिक्कत एक तरफ और बाल ना बढ़ने की एकतरफ. अगर बाल बढ़ेंगे नहीं और झड़ने लगेंगे तो इससे बाल जरूरत से ज्यादा पतले नजर आने लगेंगे. पतले बालों से अक्सर ही कई महिलाएं परेशान रहती हैं. महिलाओं के बाल घने और लंबे होते हैं तो वो उन्हें अपने मनमर्जी बांधकर, खोलकर, छोटे या फिर बड़े कर सकती हैं. लेकिन, बालों की ग्रोथ (Hair Growth) ही ना होती हो तो कोई ऑप्शन या चॉइस नहीं रहती है. ऐसे में अगर आप भी बालों को बढ़ाने के नुस्खे ढूंढ रही हैं तो यहां बताई जड़ी-बूटियां आपके बेहद काम आ सकती हैं. इन आयुर्वेदिक नुस्खों को आजमाना बेहद आसान है और इनका असर भी तेजी से नजर आता है.

बाल बढ़ाने के आयुर्वेदिक नुस्खे | Ayurvedic Remedies For Hair Growth

रोजमेरी

बालों के लिए रोजमेरी (Rosemary) बेहद फायदेमंद साबित होती है. रोजमेरी के इस्तेमाल से स्कैल्प की बेहतर सफाई होती है, ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होती है और जड़ों से सिरों तक पर असर नजर आता है. रोजमेरी के बेहतर तरह से इस्तेमाल के लिए इसे पानी में कुछ देर पकाएं और इस पानी को ठंडा करके बालों पर छिड़कने पर बालों की ग्रोथ बेहतर होती है. हेयर थिनिंग दूर करने के लिए रोजमेरी का तेल भी लगाया जा सकता है.

आंवला

विटामिन सी, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और जरूरी फैटी एसिड्स से भरपूर आंवला बालों की ग्रोथ बेहतर करता है और हेयर फॉलिकल्स के लिए भी फायदेमंद है. आंवले का रस (Amla Juice) बालों पर लगाया जा सकता है, हेयर ग्रोथ के लिए आंवले के पाउडर से हेयर मास्क बना सकते हैं और आंवले का तेल भी बालों के लिए अच्छा होता है.

नीम

एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर नीम स्कैल्प को डैंड्रफ और नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से तो दूर रखती ही है, लेकिन नीम की पत्तियां बालों की ग्रोथ में भी काम आ सकती हैं. पतले बालों को मोटा बनाने के लिए नीम के हेयर मास्क या नीम के तेल को सिर पर लगा सकते हैं. नीम की पत्तियों को नारियल तेल में पकाकर बालों पर लगाने से भी फायदा नजर आता है.

 

करी पत्ते

आयरन, विटामिन बी और विटामिन सी से भरपूर करी पत्ते (Curry Leaves) बालों की ग्रोथ को बेहतर करने में असरदार होते हैं. इन पत्तों के पूरे फायदे उठाने के लिए इन्हें नारियल तेल के साथ पकाकर लगा सकते हैं. एक कटोरी में नारियल तेल लें और आंच पर चढ़ा दें. इस तेल में मु्ट्ठीभर करी पत्ते डालकर पकाएं. जब करी पत्ते चटकने लगें और पककर काले हो जाएं तो तेल को आंच से उतार लें. तेल ठंडा करने के बाद किसी शीशी में स्टोर करके रखें. करी पत्ते के इस तेल से रात के समय सिर की मालिश कर सकते हैं. इससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती है और बाल घने भी होने लगते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *