जाने कैसे कारों में ट्रैक्शन कंट्रोल सेफ्टी फीचर देता हैं हादसों से सुरक्षा, जाने डिटेल
कार से सफर को सुरक्षित बनाने के लिए कंपनियों की ओर से कई सेफ्टी फीचर्स दिए जाने लगे हैं। ऐसी एक सुविधा, कर्षण नियंत्रण, सुरक्षा कैसे प्रदान करती है? हमें बताइए।सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और कार से यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए कई सुरक्षा सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं।
इनमें से एक फीचर ट्रैक्शन कंट्रोल है। जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके। हम आपको इस खबर में बताएंगे कि इस फीचर का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं.
क्या है खासियत
नई कारों में मिलने वाले इस सेफ्टी फीचर की मदद से गीली सड़कों पर कार चलाना काफी हद तक सुरक्षित हो जाता है। यह फीचर न केवल टायरों और गीली सड़कों के बीच फिसलन को कम करता है बल्कि आपको कार पर बेहतर नियंत्रण देने में भी मदद करता है।
सर्दियों में फायदा
सर्दियों के दौरान मौसम अक्सर आर्द्र होता है और इस आर्द्रता के कारण सड़कें गीली हो जाती हैं। गीली सड़कों पर गाड़ी चलाते समय टायरों की पकड़ कम होने लगती है और अचानक ब्रेक लगाने से दुर्घटना होने का खतरा रहता है।
ये भी हैं फीचर के फायदे
कार में ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सुरक्षा फीचर्स का भी लाभ मिलता है। यह फीचर मौजूद होने पर कार में व्हील सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है जो टायर में घर्षण पैदा करता है। जब कार का टायर फिसलते समय सामान्य से अधिक तेजी से घूमता है तो इसकी जानकारी टायर के पास मौजूद सेंसर से ही मिलती है। जिसके बाद कार में लगा ECM इंजन की पावर को कम कर देता है.