Kolkata Rape Murder Case: संदीप घोष पर कसता ED का शिकंजा, कोलकाता में कई जगह छापेमारी

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप और मर्डर केस में ED (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई अपना शिकंजा कसती जा रही हैं. सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. आज शुक्रवार को ईडी ने कोलकाता में 5 से 6 जगहों पर छापेमारी की है. इन छापेमारियों में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर और उसके करीबियों के घर शामिल हैं, जिनमें आरजी कर अस्पताल के डेटा एंट्री ऑपरेटर प्रसुन चटर्जी का घर और संदीप घोष के एक पुराने करीबी का घर भी शामिल है. यह छापेमारी कॉलेज में हुए भ्रष्टाचार के मामले में की गई है.
सीबीआई जांच अंतिम चरण में
सीबीआई की जांच अब अंतिम चरण में है. DNA रिपोर्ट सीबीआई के पास पहले ही आ चुकी है, जिसे फाइनल ओपिनियन के लिए एम्स भेजा गया था. एम्स के डॉक्टरों का पैनल DNA रिपोर्ट का बारीकी से अध्ययन कर रहा है और फाइनल रिपोर्ट जल्द सीबीआई को वापस भेजी जाएगी. सूत्रों का दावा है कि एम्स की DNA रिपोर्ट पर फाइनल ओपिनियन के बाद सीबीआई इस मामले में जांच के निष्कर्ष पर पहुंचेगी.
सीबीआई इस मामले में अब तक करीब 100 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. 10 से ज्यादा लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट भी सीबीआई ने कराए हैं ताकि चार्जशीट में वारदात का कोई सिरा अधूरा न रहे. वहीं, मृतका का DNA और आरोपी का DNA का मैच हो गया है. इसकी विस्तृत रिपोर्ट आने में कुछ समय और लग सकता है.
संजय रॉय ही है आरोपी
सीबीआई की जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि इस घटना को संजय रॉय ने अकेले अंजाम दिया है. उसके खिलाफ सीबीआई के पास पर्याप्त सबूत हैं. सीबीआई उसके खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दायर कर सकती है. घटना के शुरुआती दौर में ऐसा संदेह था कि इस घटना में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *