कुदरत का चमत्कार हैं झील किनारे मौजूद ये स्तंभ, बनावट देख हैरान रह जाते हैं लोग, आखिर क्या है रहस्य?
कैलिफोर्निया के मोनो काउंटी में क्रॉली झील है, जिसके पूर्वी किनारे पर हजारों की संख्या में रहस्यमयी स्तंभ मौजूद हैं. इनको क्रॉली लेक कॉलम्स के नाम से जाना जाता है, जिनकी बनावट अजीबोगरीब है, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. इन स्तंभों कुदरत का चमत्कार बताया जाता है, क्योंकि ये कैसे बनाए गए, कब इनका निर्माण हुआ और इनका क्या रहस्य है. इन सवालों पर आज भी चर्चा होती है. अब इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर ये वीडियो @DYK_Daily नाम के यूजर ने पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में इन स्तंभों को लेकर अहम जानकारी भी बताई गई है. यह वीडियो महज 9 सेकंड का है, जिसमें आप झील के किनारे स्थित उन स्तंभों को देख सकते हैं.
geologyin.com की रिपोर्ट के अनुसार, क्रॉली लेक कॉलम्स जियोलॉजिकल संरचनाओं का एक ग्रुप है. ये स्तंभ 20 फीट तक ऊंचे हैं, जो ऊंचे मेहराबों से जुड़े हुए हैं. अक्सर इनकी तुलना एक प्राचीन मूरिश मंदिर (Moorish Temple) के खंडहरों से की जाती है. स्तंभों को लेकर स्टडी कर रहे पीएचडी स्कॉलर नूह रैंडोल्फ-फ्लैग ने अहम जानकारी बताई.
नूह रैंडोल्फ-फ्लैग के मुताबिक, क्रॉली झील के पूर्व में 2 से 3 वर्ग मील क्षेत्र में 5,000 से अधिक स्तंभ मौजूद हैं, जिनके आकार में विविधता देखी जाती है. कई स्तंभ भूरे रंग के हैं, जो टेलीफोन के खंभों की तरह सीधे हैं. कुछ स्तंभ लाल-नारंगी रंग के हैं. कुछ मुड़े हुए हैं, या सभी एक ही कोण पर झुके हुए हैं. स्तंभ आकार में षट्कोणीय हैं, लेकिन वे पंचकोणीय या वर्गाकार भी हो सकते हैं.
आखिर क्या है इन स्तंभों का रहस्य?
आखिर इन स्तंभों का निर्माण कैसे हुआ इसको लेकर बर्कले स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया की स्टडी सामने आई है. रिसर्चर्स ने निर्धारित किया है कि स्तंभों का निर्माण 760,000 साल पहले एक प्रलयकारी विस्फोट (cataclysmic explosion) द्वारा उगली गई गर्म ज्वालामुखी राख, पानी के नीचे रिसने और भाप के ऊपर उठने से हुआ था. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि स्तंभों के बीच समान स्थान कैसे बनाए गए, यही क्रॉली लेक कॉलम्स का रहस्य है.