Lakshadweep Vs Maldives Controversy: लो भैया…मालदीव के नेताजी को यह भी नहीं पता, लोग ट्वीट पर खूब ले रहे मौज

Lakshadweep Vs Maldives Controversy: लो भैया…मालदीव के नेताजी को यह भी नहीं पता, लोग ट्वीट पर खूब ले रहे मौज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव के कुछ मंत्रियों द्वारा की गई अभद्र टिप्पणियों पर उपजे विवाद के बीच अब मालदीव के एक और नेता का ट्वीट वायरल हुआ है, जिन्होंने बौखलाहट में एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी कि अब हर कोई उनके ही मजे ले रहा है. पेशे से शिक्षक और मालदीव की प्रोग्रेसिव पार्टी के नेता माएज महमूद ने सोशल साइट एक्स पर मालदीव का बताकर एक तस्वीर शेयर की, जो फ्रेंच पोलिनेशिया के बोरा-बोरा द्वीप की निकली.

माएज की पोस्ट में उस द्वीप के प्राकृतिक सौंदर्य की खूब सराहना की गई है, जिसे शायद वह खुद के देश का मानते हैं. उन्होंने तस्वीर के माध्यम से लक्षद्वीप की तुलना करते हुए लिखा है, आपको सनसेट का ऐसा खूबसूरत नजारा केवल मालदीव में ही देखने को मिल सकता है. लेकिन शायद माएज को अंदाजा नहीं था कि उन्होंने जिस द्वीप की तस्वीर शेयर की है, वो उनके देश की नहीं बल्कि बोरा-बोरा आईलैंड की है. फिर क्या था. लोगों ने यह बात लपक ली और माएज की टांग खिंचाई शुरू कर दी.

मालदीव के नेताजी को उनका ही ट्वीट पड़ गया भारी

जग हंसाई के बाद भी नहीं टूटी नींद
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स ने फ्रेंच पोलिनेशिया के बोरा-बोरा को मालदीव का बताने की माएज की सूचना को गलत ठहराते हुए नेटिजन्स को अलर्ट करने के लिए एक लिंक भी शेयर किया है. लेकिन मजेदार बात तो ये है कि जंग हंसाई होने के बावजूद माएज की नींद नहीं टूटी. उन्होंने अब तक उस पोस्ट को डिलीट नहीं किया है.

लोग ले रहे मालदीव के नेता के मजे

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *