Laptop Discount: लैपटॉप पर मिल रहा डिस्काउंट, ये हैं सबसे पतले और लाइट वेट मॉडल

लैपटॉप खरीदने जाते हैं तो एक चीज सबसे पहले देखते हैं कि उसका डिजाइन और वजन कितना है. लैपटॉप को आप ऑफिस से घर या कहीं भी लेकर जाते हैं इसलिए उसका वजन काफी मायने रखता है. यहां हम आपको महंगे और सस्ते दोनों लैपटॉप के बारे में बताएंगे जिनमें आपको दमदार फीचर्स, स्टोरेज, फीचर्स मिल रहे हैं.
ASUS ExpertBook B1402
आसुस के इस लैपटॉप का डिजाइन आपको काफी पसंद आसकता है इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिल रहे हैं. इसमें आपको 48GB तक DDR4 रैम 512GB तक PCIe जेनरेश 12, SSD स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. इसमें आपको 42Whr 3 cell बैटरी मिलती है. एक बार फुल चार्ज होने पर से 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है. 65W यूएसबी पीडी चार्जर से चार्ज किया जाता है. 49 मिनट में ये 60 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है. इस लैपटॉप की कीमत 36,990 रुपये है. ये आपको आसुस की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है.
DELL Inspiron 5430
डेल का ये लैपटॉप आपको बढ़िया डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है. 14.1 इंच की डिस्प्ले वाला लैपटॉप प्लैटिनम सिल्वर कलर मिल रहा है. वैसे इस लैपटॉप की ओरिजनल कीमत 1,09,999 रुपये है. लेकिन आप इसे फ्लिपकार्ट से 25 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 82,490 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप चाहें तो इस पर बैंक ऑफर्स का बेनिफिट भी ले सकते हैं. HDFC बैंक क्रेडिंट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 10 प्रतिशत 1250 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
ASUS ExpertBook B1502
आसुस कंपनी ने इस लैपटॉप को प्रोफेशनल वर्क करने वालों को ध्यान में रख कर डिजाइन किया है. इसमें हैवी ऐप्स और वैबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. 12 जेनरेशन Intel Core प्रोसेस से लैस है. इसमें आपको 3-cell बैटरी मिलती है जिसे 42Wh चार्जर का सपोर्ट मिलता है. एक बार फुल चार्ज में ये 7 घंटे तक आपका साथ निभी सकते है. इस लैपटॉप की कीमत 36,990 रुपये है. ये आपको आसुस की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *