|

इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम 3 टेस्ट मैच के लिए अय्यर-गिल सहित 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, अर्जुन-रिंकू सहित इन 4 खिलाड़ियों का डेब्यू

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) हाल ही में अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में धमाल मचाने के बाद अब इंग्लैंड टीम (England Team) के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने काफी पहले ही शुरुआती दो मैच की टीम का ऐलान कर दिया था और अब बोर्ड ने अंतिम 3 मैचों की टीम का भी ऐलान करने की तैयारी कर ली है। जिस टीम में अय्यर-गिल सहित 5 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जबकि कई युवा खिलाड़ियों को शामिल होने का मौका दिया गया है।

दरअसल, टीम इंडिया को 25 जनवरी से इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके शुरुआती दो मैचों के लिए बीसीसीआई ने काफी पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था और अब इसी कड़ी में बोर्ड ने बाकि बचे मैचों के लिए भी टीम का चयन करना शुरू कर दिया है। जिस टीम में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) सहित कई युवा खिलाड़ियों को एंट्री करने का मौका मिलने जा रहा है।

रिंकू और अर्जुन समेत इन खिलाड़ियों को मिलेगा टीम में मौका!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए बाकि बचे मैचों की टीम का चयन कर लिया है, जिस टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) समेत 5 खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है। साथ ही इस टीम में अर्जुन और रिंकू के साथ कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दिया जा रहा है।

हालांकि आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं किया गया है। मगर सूत्रों की मानें तो टीम का चयन पूरा हो चूका है और अगर कोई दिक्कत नहीं आती है तो बीसीसीआई जल्द ही टीम का ऐलान भी कर देगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *