बांग्‍लादेश से भारत में घुसा ट्रक, शटर खोलते ही चकराया BSF जवानों का सिर, अंदर का नजारा देख आंखों पर नहीं हुआ यकीन

भारत के तमाम प्रयासों के बावजूद बांग्‍लादेश से लगती सीमा पर अप्रिय घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. भारत-बांग्‍लादेश की सीमा जंगल के साथ ही पहाड़ों से भी घिरा हुआ है. घने जंगल की वजह से सुरक्षाबलों के लिए लगातार गश्‍त कर पाना भी काफी मुश्किल होता है. दोनों देशों के बीच व्‍यापार मार्ग भी खुला रहता है. सड़क मार्ग से भारत से बांग्‍लादेश ट्रकें और सामान्‍य वाहनें जाती और आती हैं. इन संपर्क मार्गों पर सुरक्षाबलों की कड़ी नजर रहती है.

BSF के जवान लगातार वाहनों की चेकिंग करते रहते हैं, ताकि प्रतिबंधित या फिर कोई चीज गैरकानूनी तरीके से भारत की सीमा में प्रवेश न कर सके. सीमा पर चेकिंग के दौरान BSF के जवानों ने एक ट्रक और एक अन्‍य वाहन को रोका. तलाशी के लिए जब शटर खोला गया तो सुरक्षाबलों का सिर चकरा गए. पहले तो वे समझ ही नहीं सके कि अब आगे क्‍या किया जाए.

जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते 2.25 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी का प्रयास करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारी ने बताया कि जिले में गुप्त सूचना पर अलग-अलग घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ कर्मियों ने बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने वाले ट्रकों की तलाशी ली और एक वाहन से 1.58 करोड़ रुपये मूल्य के 2.5 किलोग्राम सोने के बिस्कुट जब्त किए और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *