घर छोड़कर कमाने गए परदेस, गांव की जमीन जालसाजों ने बेच दी
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि जालसाजी के मामलों में पुलिस केस दर्ज कर लगातार कार्रवाई कर रही है। दूसरे की जमीन बेचने वाले पर केस दर्ज कर जेल भेजने के साथ ही पुलिस ने गैंगस्टर तक लगाया है।अगर आप परदेस कमाने गए हैं और गोरखपुर में आपकी जमीन है तो इसकी जांच करा लें कि कहीं उसे भूमाफिया ने बेच तो नहीं दिया। ऐसे कई मामले सामने आने के बाद पुलिस जालसाजों पर सख्त कार्रवाई कर रही है, लेकिन सतर्कता जरूरी है। इतना तो तय है कि एक बार केस में फाइल फंस गई तो खुद की जमीन को अपना साबित कर पाने की प्रक्रिया लंबी हो जाएगी।
जिले में जालसाजों पर पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है तो इस तरह के मामले भी सामने आने लगे हैं। लंबे समय से लोगों की जमीन पर कब्जा है और उन्हें इसकी भनक तब लगती है, जब वह वर्षों बाद पैतृक गांव पर आते हैं।गोरखपुर में विकास की रफ्तार बढ़ने पर जमीनों की कीमत आसमान छू रही है। लिहाजा वर्षों पहले जिले को छोड़कर कमाने गए लोगों को अपनी पैतृक जमीन की याद आ गई और वह लौटकर आ रहे हैं तो फिर उन्हें पता चल रहा है कि उनकी जमीन की कीमत लगाकर भू माफिया ने बच दिया है।
इस तरह के कई मामले हाल के दिनों में सामने आए हैं, जिसमें पुलिस ने केस दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। कई ऐसे भी लोग हैं जो फोन पर या फिर ऑनलाइन खतौनी देखकर पुलिस से संपर्क कर अपनी जमीन को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। बड़ी बात यह कि जालसाज दूसरे की जगह पर किसी दूसरे का उसी नाम से आधार कार्ड बनवाकर जमीन का बैनामा आसानी से करा ले रहे हैं। कई मामले तो ऐसे भी हैं, जिसमें खारिज दाखिल के समय आपत्ति दाखिल करने पर मामला खुलकर सामने आया है।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि जालसाजी के मामलों में पुलिस केस दर्ज कर लगातार कार्रवाई कर रही है। दूसरे की जमीन बेचने वाले पर केस दर्ज कर जेल भेजने के साथ ही पुलिस ने गैंगस्टर तक लगाया है। पुलिस ने ऐसे आरोपियों की अपराध से अर्जित संपत्तियों को भी जब्त किया है।