प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन कई जगह जश्न में खलल, वीडियो वायरल कर भावनाएं आहत करने की कोशिश, मामले दर्ज
बरेली के भोजीपुरा में सोमवार देररात एक धार्मिक स्थल पर रामलला की पूजा कर रहे लोगों पर पथराव करने का मामला सामने आया। वहीं, सोशल मीडिया पर राममंदिर के चित्र पर पाकिस्तान का झंडा लगाते हुए एडिट वीडियो वायरल कर भावनाएं आहत करने की कोशिश की गई।
अयोध्या के राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के जश्न के दूसरे दिन मंगलवार को भी कई जगह खलल डालने की कोशिश की गई। बरेली के भोजीपुरा में सोमवार देररात एक धार्मिक स्थल पर रामलला की पूजा कर रहे लोगों पर पथराव करने का मामला सामने आया। वहीं, सोशल मीडिया पर राममंदिर के चित्र पर पाकिस्तान का झंडा लगाते हुए एडिट वीडियो वायरल कर भावनाएं आहत करने की कोशिश की गई।
भोजीपुरा क्षेत्र गांव हरवंशपुर में सोमवार देररात कुछ लोग धार्मिक स्थान पर रामलला की पूजा-अर्चना कर रहे थे। आरोप है कि गांव के अनवार, नन्हे, रफीक, कदीर वहां पहुंचे और पूजा कर रहे लोगों पर पथराव कर दिया। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। गांव में तनाव का माहौल है।
उधर, शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा के बतलैया गांव में ग्रामीणों ने शोभायात्रा निकाली थी। रास्ते में बिजली के खंभों पर राम पताकाएं लगाई गई थीं। कुछ अराजक तत्वों ने पताका निकालकर जमीन पर फेंक दीं। वीडियो वायरल होने के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। मामले में पांच नामजद समेत 12 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।