होंठ, नाक या आंख के पास है तिल तो आप खुद जान लेंगे कैसा है सामने वाला, मिनटों में खोल देंगे उससे जुड़े सारे राज

हर तिल चेहरे पर बेवजह नहीं होता. उस शख्स की या महिला की पर्सनेलिटी (Personality) से जुड़ा हर तिल कुछ कुछ कहता है. चेहरे पर तिल की सही पॉजिशन जानकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं किवो तिस उस शख्स के बारे में क्या इशारा करहा है. खासतौर से सामुद्रिक शास्त्र में तिल (Mole) के बारे में काफी कुछ बताया गया है. सिर्फ तिल ही नहीं शरीर की बनावट और अलग अलग चिन्ह का भी खास महत्व और संकेत होता है. आपको बताते हैं सामुद्रिक शास्त्र (Samudrik Shastra) के अनुसार कौन सा तिल क्या इशारा करता है.

होंठ का तिल

कुछ लोगों के होंठ के पास तिल होता है. ऐसे लोग सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार बहुत चालाक माने जाते हैं. साथ ही वो कामुक भी माने जाते हैं. ये भी माना जाता है कि होठों के पास तिल वाले लोग खुले विचारों के होते हैं.

माथेपर तिल

कुछ लोगों के माथे पर तिल होता है. ऐसे लोग इस तिल को अपने सौभाग्य की निशानी मान सकते हैं. सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक ऐसे लोग काफी धनवान भी होते हैं.

नाक पर तिल

नाक पर तिल या नाक के आसपास तिल वाले लोग सुख संपत्ति के मालिक होते हैं. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि उनकी कड़ी मेहनत भी रंग नहीं लाती.

होंठ के ऊपर तिल

जिन लोगों के होठों के ऊपर तिल दिखाई दे, समझ लें कि वो लोग बहुत बातुनी हैं. साथ ही दूसरों को अपनी तरफ आकर्षित करने का गुर भी उन्हें बहुत अच्छे से आता है. बस इनको शौक जरा महंगे होते हैं.

गाल पर तिल

जिनके गाल पर तिल हो उनका भाग्य भी बुरी नजर से बचा रहता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसे लोगों को मेहनत तो बहुत करनी होती है लेकिन वो भाग्यशाली होते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *