उसका चैंपियन बनना लॉक कर दो..’ पैट कमिंस ने की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया टूर्नामेंट का विजेता

पैट कमिंस (Pat Cummins): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में अबतक कुल 50 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। जबकि अब आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 20 और लीग मैच खेले जाने हैं। जबकि इसके बाद 21 मई से आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मुकाबले खेले जाने हैं।

बता दें कि, 50 मुकाबले के बाद भी अभी कोई टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है।

जबकि अबतक कोई टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर भी नहीं हुई है। जिसके चलते अब लीग के बचे हुए 20 मैच सभी टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वहीं, आईपीएल 2024 में सनराजइर्स हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बड़ी भविष्वाणी की है और बताया है कि, इस सीजन कौन से टीम चैंपियन बन रही है।

Pat Cummins ने इस टीम को बताया चैंपियन

आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कम्मिंस (Pat Cummins) के नेतृत्व में सनराजइर्स हैदराबाद टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। क्योंकि, टीम इस सीजन अभी पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर है। बता दें कि, सनराजइर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने अभी हाल ही में एक प्रोग्राम में हिस्सा लिया था।

जिसके बाद जब उनके इस सीजन कौन ही टीम चैंपियन बनेगी सवाल पूछा गया तब उन्होंने बेहद ही शानदार तरीके से जवाब देते हुए कहा कि, सनराजइर्स हैदराबाद लॉक कर लीजिए। कमिंस के इस बयान के बाद कुछ फैंस का मानना है कि, पैट कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद के प्रदर्शन को देखते हुए टीम चैंपियन बन भी सकती है।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली टीम को शानदार जीत

बता दें कि, गुरुवार को सनराजइर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीस हैदराबाद के मैदान पर मुकाबला खेला गया। जिसमें हैदराबाद ने राजस्थान के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 200 रन ही बना पाई और 1 रनों से मुकाबला हार गई।

इस मुकाबले में सनराजइर्स टीम के हीरो साबित हुए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार। क्योंकि, भुवनेश्वर कुमार ने मैच के पहले ओवर में 2 विकेट झटके। जबकि जब अंतिम गेंद पर टीम को 2 रनों की जरूरत थी। तब कुमार ने बल्लेबाज को आउट कर हैदराबाद को मुकाबला जीता दिया।

SRH के पास है प्लेऑफ में पहुंचने का मौका

आईपीएल 2024 में सनराजइर्स हैदराबाद टीम अभी पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर है। टीम अबतक 10 मुकाबले खेली है। जिसमें टीम को 6 मैचों में जीत और 4 मुकाबलों में हार मिली है। जिसके चलते टीम के पास 12 अंक हैं। लेकिन टीम को अभी भी 4 और मैच खेलने हैं और अगर टीम 3 मैचों में भी जीत हासिल करती है तो टीम प्लेऑफ में आसानी से जगह बना लेगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *