Lok Sabha Election 2024: वोटर्स को जागरूक करने आगे आए बच्चे, गीत के जरिए लोगों को कर रहे जागरूक

UP Lok Sabha Chunav 2024: संगम नगरी प्रयागराज के दो नन्हे बच्चों ने मतदाता जागरूकता को लेकर एक खास गीत तैयार किया है. सात और दस साल के इन बच्चों ने अपने खास गीत के जरिए उन वोटरों को आइना दिखाने की कोशिश की है, जो मतदान के दिन वोट डालने की अपनी जिम्मेदारी को भूलकर घर पर आराम करते हैं.

प्रयागराज के चर्चित साईं ब्रदर्स का यह स्पेशल सांग न सिर्फ लोगों को खूब पसंद आ रहा है, बल्कि लोग बच्चों की अपील पर अमल करते हुए वोट डालने और लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने का वादा भी कर रहे हैं.

वोटरों को जागरूक करने के लिए नन्हे साईं ब्रदर्स ने जो स्पेशल सॉन्ग तैयार किया है गाने के बोल हैं ‘आओ मतदान करें हम-मतदान करें हम, अपने अधिकारों के लिए मतदान करें हम’ साईं ब्रदर्स ने अपने इस सांग में इस्तेमाल होने वाले वाद्य यंत्रों सिंथेसाइजर – गिटार व ढोलक का इस्तेमाल भी खुद ही किया है.

गीत तैयार करने वाले साईं ब्रदर्स में बड़े भाई असित की उम्र दस साल है, जबकि छोटे आरव साईं महज सात साल के हैं. दोनों भाई इससे पहले भी तमाम खास मौकों पर खास गीत तैयार कर चुके हैं. अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के मौके पर भी इन्होंने अपने गीत पेश किए है. साईं ब्रदर्स को तमाम पुरस्कार और अवार्ड मिले हुए हैं.

निर्वाचन अधिकारियों ने की गीत सराहना
दरअसल प्रयागराज शहर के लोग चुनाव में कम संख्या में ही वोट डालने के लिए बाहर निकलते है. ऐसे में निर्वाचन आयोग से लेकर तमाम संस्थाए यहां मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसी अभियान के तहत सात और दस साल के साईं ब्रदर्स ने आओ मतदान करें हम टाइटल से स्पेशल सॉन्ग तैयार किया है.

निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने भी बच्चों द्वारा तैयार किए गए इस खास गीत की सराहना की है. उम्मीद जताई जा रही है कि बच्चों की इस मुहिम का असर इस बार के चुनाव में जरूर देखने को मिलेगा. मतदाता मतदान के दिन को छुट्टी का दिन मानकर घर पर आराम करने के बजाय लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को जरुर निभाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *