Lok Sabha Election 2024: इन दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव! भाई धर्मेंद्र यादव को मिली है ये जिम्मेदारी

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन अपने पत्ते खोल रहा है. समाजवादी पार्टी ने पहले ही 31 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया था. लेकिन अब सूत्रों की माने तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव दो सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. इन दोनों ही सीटों पर उन्होंने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को प्रभारी बनाया है.

सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव अब आजमगढ़ और कन्नौज, दोनों ही सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इन दोनों ही सीटों से अखिलेश यादव सांसद रहे चुके हैं. वहीं इन दोनों ही सीटों पर प्रभारी की जिम्मेदारी अखिलेश यादव ने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को दी है. आजमगढ़ में जीत दर्ज करने के लिए वहां के मजबूत नेता गुड्डू जमाली को बीते दिनों ही पार्टी में शामिल कराया है.

जानकारों की माने तो इसी वजह से आजमगढ़ के दो नेता गुड्डू जमाली और बलराम यादव को पार्टी ने विधान परिषद भेजने का फैसला किया है. हालांकि अभी तक इनके नाम का औपचारिक एलान नहीं किया गया है. सूत्रों की माने तो अखिलेश यादव ने कन्नौज में अपने समर्थकों को तैयारी करने के लिए संदेश दे दिया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *