किस्मत या कुछ और? महिला को आसमान में दिखा ‘देवदूत’, फिर घर आते ही लग गई लॉटरी

किस्मत या कुछ और? महिला को आसमान में दिखा ‘देवदूत’, फिर घर आते ही लग गई लॉटरी

ये सच है कि हर किसी की किस्मत एक जैसी नहीं होती है. किसी की किस्मत में अमीर होना लिखा होता है तो किसी की किस्मत में नहीं लिखा होता. आपने देखा होगा कि किसी-किसी की किस्मत इतनी तगड़ी होती है कि वो एक झटके में ही अमीर बन जाते हैं, उनकी लाखों-करोड़ों की लॉटरी लग जाती है. कई बार कुछ लोगों के साथ ऐसे संयोग भी बनते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है एक महिला के साथ, जिसकी चर्चा आज हर जगह हो रही है. दरअसल, महिला ने दावा किया है कि उसे आसमान में पहले एक ‘देवदूत’ दिखा और फिर घर आते ही उसकी किस्मत ऐसी चमकी कि उसने लॉटरी जीत ली.

मामला इंग्लैंड के एक गांव पोर्ट आइजैक का है. ट्रेसी नाम की महिला ने बताया कि लॉटरी जीतने से कुछ देर पहले उसने आसमान में एक एंजल को देखा. लैडबाइबल की रिपोर्ट के मुताबिक, उसने दावा किया कि नए साल की पूर्व संध्या पर वह सेंट एंडेलियन के चर्च से बाहर निकल रही थी, तभी उसने आकाश की ओर देखा और उसे कुछ अजीब चीज दिखाई दी. उसने देखा कि एक विशाल देवदूत के आकार का बादल अपने हाथ फैलाए हुए चमकते सूरज की रोशनी के साथ उसकी ओर आ रहा है.

एंजल’ का दिखना बन गया खास संयोग
ट्रेसी ने कहा, ‘मैंने ऊपर देखा और जो मैं देख रही थी उस पर मुझे विश्वास नहीं हो रहा था. मैंने अपना फोन उठाया और तस्वीरें खींच ली. मैं आश्चर्यचकित थी. मैं उस छवि को शायद फिर कभी नहीं देख पाऊंगी. मुझे उम्मीद है कि यह 2024 के लिए एक अच्छा शगुन है’. इस घटना के बाद जब महिला अपने घर पहुंची, तो उसे पता चला कि उसने लॉटरी में अच्छी खासी रकम जीत ली है. उसने इसे एक संयोग बताया है. ट्रेसी ने बताया, ‘जब मैं उस दिन अपने घर पहुंची, तो मुझे नेशनल लॉटरी से एक ईमेल मिला, जिसमें कहा गया था कि मैंने 214 पाउंड यानी करीब 22 हजार रुपये जीते हैं. वास्तव में ये एक अच्छा शगुन है’.

कुछ लोगों के लिए खास बन गया नया साल
ये नया साल कुछ लोगों के लिए बड़ा ही खास रहा है. खासकर अमेरिका के मिशिगन के रहने वाले एक शख्स के लिए ये साल बेहद ही खास रहा, क्योंकि उसने लॉटरी में इतनी रकम जीती है कि उसकी कई पीढ़ियां बैठकर खाएं, तो भी शायद पैसे खत्म न हों. शख्स ने पावरबॉल लॉटरी के एक टिकट से 842 मिलियन डॉलर यानी 7 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक की लॉटरी जीती है. इसे लॉटरी इतिहास का 10वां सबसे बड़ा पुरस्कार बताया गया है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *