₹8 के पेनी शेयर का जादू, एक महीने से चढ़ रहा भाव, निवेशकों में जबरदस्त क्रेज
शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम से भरा होता है। अगर आप अपनी सूझबूझ, स्टडी या एक्सपर्ट की सलाह के बाद शेयर पर दांव नहीं लगाते हैं तो नुकसान की आशंका ज्यादा बढ़ जाती है। इसमें भी अगर पेनी शेयर हो तो जोखिम ज्यादा बड़ा हो जाता है। वहीं, निवेशकों का एक ऐसा भी वर्ग है जो पेनी शेयरों पर दांव लगाकर कमाई करना चाहता है। हालांकि, कुछ पेनी शेयर ऐसे होते हैं जो निवेशकों को बहुत कम दिन ही मालामाल कर देते हैं। ऐसा ही एक शेयर- अर्शिया लिमिटेड का है। इस पेनी शेयर के एक महीने के रिटर्न पर गौर करें तो निवेशकों को 100 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है। आइए शेयर के परफॉर्मेंस की डिटेल जान लेते हैं।
शेयर की कीमत
सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को बीएसई इंडेक्स पर अर्शिया लिमिटेड के शेयर की कीमत 2.87% बढ़कर 8.60 रुपये पर पहुंच गई। ट्रेडिंग के दौरान शेयर में अपर सर्किट भी लगा और भाव 8.77 रुपये पर पहुंच गया। इस शेयर की पिछली क्लोजिंग 8.36 रुपये थी। बता दें कि सोमवार को बाजार क्रिसमस डे की वजह से बंद था। कहने का मतलब पिछली क्लोजिंग प्राइस शुक्रवार की है।
52 वीक हाई के करीब
अर्शिया लिमिटेड के शेयर की कीमत अपने 52 वीक हाई के करीब है। शेयर ने जनवरी महीने में 9.25 रुपये के स्तर को टच किया था। यह शेयर का 52 वीक हाई है। वहीं, पिछले नवंबर महीने में शेयर की कीमत 3.46 रुपये थी। यह 52 वीक लो है। शेयर ने एक महीने की अवधि में 133 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, तीन महीने का रिटर्न 89 प्रतिशत का रहा है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 25.76 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 74.24 फीसदी की है। प्रमोटर्स में अर्चना मित्तल और अजय शंकरलाल मित्तल हैं। इन दोनों शेयरहोल्डर्स के पास कुल 6,78,71,225 शेयर हैं।
कंपनी के बारे में
अर्शिया लिमिटेड लॉजिस्टिक सेक्टर में सक्रिय है। देश में फ्री ट्रेड वेयरहाउसिंग ज़ोन (FTWZs) के विकास में अर्शिया की बड़ी भूमिका रही है। कंपनी का नेट सेल्स जून तिमाही तक 35.62 करोड़ रुपये था। वहीं, नेट लॉस की बात करें तो 101.59 करोड़ रुपये रहा। EBITDA जून तिमाही के दौरान निगेटिव में 25.90 करोड़ रुपये रहा।