Mahindra ने ई-एसयूवी के लिए खेल दिया बड़ा दांव, पार्टनरशिप के लिए ये तैयार

इलेक्ट्रिक कारों के मामले में टाटा मोटर्स से पिछड़ने के बाद अब महिंद्रा एंड महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में धूम मचाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए महिंद्रा विदेशी कंपनी के साथ टाइअप करने वाली है.
फिलहाल नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए महिंद्रा की बातचीत चल रही है, जिसके लिए जल्द ही अनाउंसमेंट हो सकता है. ऐसे में अगर आप महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां हम बता रहे हैं.
महिंद्रा इसके साथ करेगी टाइअप
महिंद्रा एंड महिंद्रा और श्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए जॉइंट वेंचर (जेवी) की तैयारी कर रही हैं. 50-50% हिस्सेदारी वाले जेवी के लिए दोनों पक्षों के बीच बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है. यह जेवी हालांकि पेट्रोल-डीजल कारें भी बनाएगी, लेकिन इसका फोकस भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए ई एसयूवी पर रहेगा.
दोनों ग्रुप की तैयारियों से जुड़े लोगों ने बताया, उत्पादन के लिए दोनों कंपनियों के चाकण (पुणे) प्लांट्स का इस्तेमाल किया जाएगा. इसकी लागत, टेक्नोलॉजी और प्लेटफॉर्म साझा करने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा. साल के अंत तक इसकी घोषणा हो सकती है.
टाटा बढ़ा रही है अपना EV लाइनअप
टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ भारत में अपनी पकड़ को लगातार मजबूत करने में लगी है. हाल ही में टाटा ने कर्व ईवी के साथ एक नए सेगमेंट की शुरुआत की. इसके अलावा टाटा अपना ईवी लाइनअप बढ़ाने के लिए लगातार नई गाड़ियों के ऊपर काम कर रही है. माना जा रहा है के इस साल के अंत तक कंपनी HARRIER और सफारी का इलेक्ट्रिक मॉडलभी भारत में लॉन्च कर देगी. साथ ही टाटा अपनी पहली प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार अविन्या पर भी काम कर रही है.
अभी तक टाटा की पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियां एक ही डीलरशिप पर बेचीं जाती थीं. लेकिन कस्टमर एक्सपीरियंस को प्रीमियम करने के लिए टाटा ने अपने EV स्टोर्स को अलग करने का फैसला किया और 2023 में TATA.EV STORE की शुरआत की. इन EV डीलरशिप से टाटा इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले ग्राहकों को एक नया एक्सपीरियंस देना चाहती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *