6.66 लाख की इस कार के पीछे दौड़ रहा इंडिया, Wagon R से Nexon सभी को धो डाला!

साल 2024 के पहले महीने में भारतीय कार बाजार में तेजी देखने को मिली. हैचबैक से लेकर एसयूवी तक सभी कारों की डिमांड में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. ऐसे में आप सोच रहे होंगे की पिछले महीने कौन सी कारें देश में सबसे ज्यादा बिकी.

तो आपको बता दें कि जनवरी 2024 में 6.66 लाख रुपये की कीमत में आने वाली एक फैमिली कार को लोगों ने सबसे ज्यादा खरीदा. यह कार 5-सीटर प्रीमियम हैचबैक है जो टाटा अल्ट्रोज, हुंडई आई20 और टोयोटा ग्लैंजा जैसी प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की कारों को टक्कर देती है. इस कार ने मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली सस्ती कार बलेनो को भी बिक्री में पछाड़ दिया है.

दरअसल, हम यहां मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Maruti Baleno) की बात कर रहे हैं. जनवरी 2024 में बलेनो की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है. पिछले महीने यह कार सालाना 20% की वृद्धि के साथ 19,630 यूनिट्स बिकी है. यह कार पिछले साल इसी महीने 16,357 यूनिट्स बिकी थी. वहीं, हर महीने मारुति की बेस्ट सेलिंग रहने वाली वैगन आर (Maruti Wagon R) भी बलेनो से पिछड़ गई. वैगन आर की बिक्री जनवरी में 17,756 यूनिट्स हुई, वहीं इसकी बिक्री जनवरी 2023 के मुकाबले 13 फीसदी कम रही.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *