Mahindra Thar ROXX की बुकिंग शुरू! ADAS समेत ये फीचर्स देंगे Force Gurkha और Maruti Jimny 5 Door को टक्कर

Mahindra Thar ROXX 5 Door SUV: महिंद्रा ने हाल ही में थार के नए मॉडल का ऐलान किया है. इसका नाम Thar ROXX है, और ये 5 दरवाजों के साथ आएगी. कंपनी ने नई एसयूवी के बाहरी डिजाइन की झलक दिखाई है. थार रॉक्स 15 अगस्त को लॉन्च की जाएगी. महिंद्रा की डीलरशिप पर इसकी अनऑफिशियल बुकिंग शुरू हो गई है. नए मॉडल में सर्कुलर हेडलैंप को बरकरार रखा गया है लेकिन इसे C शेप DRLs और LED प्रोजेक्टर के साथ लॉन्च किया जाएगा.
महिंद्रा काफी समय से 5 दरवाजों की थार पर काम कर रही थी. टेस्टिंग के दौरान भी 5 डोर थार को देखा गया था. हालांकि, अब कंपनी इस एसयूवी का टीजर जारी कर दिया है. आगामी 15 अगस्त को 5 दरवाजों के साथ थार रॉक्स मार्केट में उतर जाएगी. ऑफ-रोड एसयूवी सेगमेंट में मुकाबला और ज्यादा कड़ा हो जाएगा, क्योंकि 5 दरवाजों की एसयूवी में फोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिम्नी पहले से बिक रही हैं.
Mahindra Thar ROXX: फीचर्स
5 दरवाजों के साथ आने वाली महिंद्रा थार रॉक्स मौजूदा 3 डोर थार से बेहतर हो सकती है. महिंद्रा नई थार को काफी शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थार रॉक्स में डुअल 10.25 इंच डिस्प्ले, पैनोरामिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, चारों तरफ LED लाइटिंग, डायमंड कट अलॉय व्हील जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा ADAS सिस्टम नई थार की सेफ्टी को और मजबूत करेगा.

Brace yourself for ‘THE’ SUV: Mahindra Thar ROXX.
Know More: #TheSUV #TharROXX #ExploreTheImpossible pic.twitter.com/9CBnv7u5A2
— Mahindra Automotive (@Mahindra_Auto) July 20, 2024

Mahindra Thar ROXX: इंजन
महिंद्रा नई थार रॉक्स को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है. इनमें 1.5 लीटर डीजल और 2.2 लीटर डीजल इंजन शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा नई थार में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलने की भी उम्मीद है. पावर ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिए जाएंगे. 3 डोर थार की तरह थार रॉक्स में भी रियर-व्हील ड्राइव और 4WD ऑप्शन चुनने की सुविधा रहेगी.
Mahindra Thar ROXX: कीमत
महिंद्रा की नई थार रॉक्स स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लॉन्च की जाएगी. इसकी अनऑफिशियल बुकिंग डीलर लेवल पर शुरू हो गई है. नई थार मौजूदा 3 डोर थार से महंगी एसयूवी होगी. लॉन्च के दौरान ही कंपनी नई एसयूवी की कीमत का ऐलान करेगी. मार्केट में आने के बाद थार रॉक्स का मुकाबला 5 डोर फोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *