शुगर-ब्लड प्रेशर में राहत दिलाए, रईस बनाए, महोगनी लगाकार खेत में दौलत उगाएं
निश्चित ही सभी प्रकार के पेड़-पौधे हमारे जीवन, समाज और वातावरण के बहुत उपोयगी होते हैं. लेकिन कुछ पेड़-पौधे ऐसे होते हैं, जो काया ही पलट देते हैं. आज इस आर्टिकल में हम एक ऐसे पेड़ की चर्चा कर रहे हैं, जो बीमारी के लिए संजीवनी बूटी है तो कमाई के लिए किसी कुबेर के खजाने से कतई कम नहीं है.
अमिताभ बच्चन के साथ सामान्य ज्ञान के सवालों का जवाब देकर लोगों को करोड़पति बनते आने जरूर देखा होगा, लेकिन इनकी संख्या कितनी है…पांच-दस, बीस-पच्चीस या फिर पचास. लेकिन महोगनी एक ऐसा पेड़ है जिसकी खेती करके कुछ ही समय में कोई भी किसान करोड़पति बन सकता है. महोगनी एक ऐसा पेड़ है जिसे लगाकर आप भी कहेंगे- ‘जनाब पैसा पेड़ पर लगता है.’
बात दरअसल ये है कि महोगनी की लकड़ी बहुत महंगी बिकती है. साथ ही इसके पत्ते, फूल और फल, सभी में औषधीय गुण होते हैं, इसलिए इस पेड़ का हर हिस्सा बेहद काम का होता है. इसकी खासियतों के चलते ही कुछ लोग महोगनी को पैसे वाला पेड़ भी कहते हैं.
महोगनी की लकड़ी से बनते हैं जहाज
महोगनी की लकड़ी बहुत मजबूत होती है. सालोसाल पानी में पड़ी रहने के बाद भी इसकी लकड़ी का कुछ नहीं बिगड़ता. इसकी लकड़ी का इस्तेमाल पानी के जहाज बनाने, सजावटी मूर्ति तथा सामान और संगीत के वाद्य यंत्र बनाने के लिए किया जाता है. इसलिए महोगनी की लड़की की बाजार में हमेशा मांग बनी रहती है. विदेशी मुल्कों से सबसे ज्यादा मांग आती है. खासकर अमरीका, ब्राजील और कनाडा में महोगनी की लकड़ी, बीज और पत्ती की मांग हमेशा बनी रहती है.