जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा, नाव पलटने से चार बच्चों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जम्मू कश्मीर में भीषण हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें एक नाव के पलटने से 4 बच्चों ने अपनी जान गंवा दी। इस हादसे में तीन बच्चों के लापता होने की भी खबर सामने आ रही है।
जानकारी के मुताबिक हादसे में 12 बच्चों को बचाया जा चुका है।
साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है।
बताते चलें कि जम्मू कश्मीर में पिछले 72 घंटों से लगातार भारी बारिश हो रही है। झेलम नदी के खतरे के निशान के करीब बहने के बाद झेलम का जलस्तर बढ़ा है। ऐसे में खतरे को भांपते हुए जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक भी रोक दिया गया। वहीं इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना को लेकर चिंता जाहिर की है।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि नाव पलटने की खबर से बेहद दुखी हूं। मैं आशा करता हूं कि नाव पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया जाएगा।