Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर जा रहे हैं घूमने? इन 4 जगहों पर जाना न भूलें

लोहड़ी के बाद से ही भारत में त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. बता दें कि लोहड़ी का साल का पहला पर्व है, जिसके बाद मकर संक्रांति का त्योहार आता है. मकर संक्रांति को पूरे भारत में मनाया जाता है. इस दिन खासतौर पर खिचड़ी बनाई जाती है. कुछ धर्म के लोग मकर संक्रांति पर सूर्य देवता को अर्घ्य चढ़ाते हैं और इसेइसे नए साल की शुरुआत के रूप में मनाया जाता है.

खैर, इस बार मकर संक्रांति पर लॉन्ग वीकेंड आ रहा है तो कुछ लोग वेकेशंस भी प्लान करेंगे. बहरहाल, अगर आप भी मकर संक्रांति पर छुट्टियां मनाने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां मकर संक्रांति का त्यौहार बेहद धूमधाम से मनाया जाता है.

जोधपुर

मकर संक्रांति के मौके पर राजस्थान का जोधपुर शहर बेहतरीन जगहों में से एक है. यहां पर इंटरनेशनल डेजर्ट फेस्टिवल मनाया जाता है. इस फेस्टिवल में दुनिया भर के बड़े-बड़े पतंगबाज अपनी पतंगबाजी का हुनर दिखाने के लिए पहुंचते हैं. हालांकि, यहां आने के लिएआपको टिकट खरीदने की जरूरत पड़ेगी.

वडोदरा

गुजरात के वडोदरे में भी मकर संक्रांति का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. यहां इस त्योहार को उत्तरायण के रूप में मनाया जाता है. उत्तरायण के त्योहार के मौके पर लोग यहां खूब पतंगबाजी करते हैं. त्योहार से हफ्ताभर पहले ही लोग अपनी छतों पर पतंगबाजी का कौशल दिखाने में जुट जाते हैं.

हरिद्वार

मकर संक्रांति के अवसर पर आप हरिद्वार भी जा सकते हैं. इस खास पर्व पर कुछ लोग हरिद्वार में गंगा स्नान भी करते हैं. हरिद्वार के गंगा घाट पर मकर संक्रांति की आरती के दौरान लोग बड़ी संख्या में आते हैं.

अमृतसर

पंजाब के अमृतसर में भी मकर संक्रांति का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. लोहड़ी और मकर संक्रांति पर अमृतसर के आसमान में सिर्फ पतंगें ही नजर आती हैं. संक्रांति के दिन लोक संगीत पर पारंपरिक नृत्य और भांगड़ा भी किया जाता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *