World Wetland Day 2023: जानिए कब है वर्ल्ड वेटलैंड डे, क्यों मनाया जाता है ये दिन, क्या है महत्व

दुनिया में कहीं पानी है तो कहीं जमीन. लेकिन कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां पानी और जमीन आपस में मिलते हैं. दुनिया में ऐसे हिस्से जहां जमीन और पानी दोनों साथ साथ मौजूद हैं, वेटलैंड कहलाते हैं.

दुनिया और प्रकृति के पारिस्थतिकी तंत्र को बनाए रखने के लिए वेटलैंड होना बहुत ही जरूरी है. इसलिए हर साल दो फरवरी को विश्व आर्दभूमि दिवस यानी वर्ल्ड वेटलैंड डे मनाया जाता है.

क्यों जरूरी है वेटलैंड

वेटलैंड इसलिए जरूरी है क्योंकि ये पानी के प्रदूषण को कम करता है और जीव जंतुओं और पौधों को भी विकसित करने में मदद करता है. वेटलैंड ही वो जगह है जहां वनस्पतियां और औषधीय पौधे पाए जाते हैं और इनका इस्तेमाल दवाओं के रूप में होता है.

क्यों मनाया जाता है वेटलैंड डे

वेटलैंड कोई भी हिस्सा हो सकता है, ये तालाब का किनारा भी हो सकता है और नदी और समुद्र का किनारा भी. ऐसी जमीन जो साल भर या साल भर के ज्यादातर समय पानी से भरी रहती हो, वेटलैंड कहलाती है. 2 फरवरी को वेटलैंड डे मनाए जाने का मकसद यही है कि दुनिया में वेटलैंड की अहमियत को समझा जा सके और बचे हुए वेटलैंड को सहेज कर रखा जा सके क्योंकि ये दुनिया के लिए काफी जरुरी है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *